
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Bhool Bhulaiyaa 3...
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट जारी, मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को ही बना दिया भूत

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: भूल भुलैया फिल्म फ्रैंचाइज़ी प्रोड्यूसर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है. कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 2 को तो उम्मीद से ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स और कलेक्शन मिला था. जिसके बाद फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ Bhool Bhulaiyaa 3 को बनाने का फैसला लिया है.
मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का एक टीजर जारी किया है जिसमे फिल्म के तीसरे पार्ट की मेकिंग से लेकर रिलीज डेट सब के बारे में बता दिया है. इस अनाउंसमेंट टीजर में कार्तिक आर्यन खुद भूत बने दिखाई दे रहे हैं.
भूल भुलैया 3
Bhool Bhulaiyaa 3: मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का अनाउंसमेंट टीजर लॉन्च किया है. जिसमे कार्तिक आर्यन रॉकिंग चेयर में बैठे हुए 'अमी जे तो मा... सुभो जेतो मा' वाला गाना रहे होते हैं. और कहते हैं 'मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, आत्मा मेरे अंदर आ भी जाती है' और बड़ी डरावनी हंसी हंसते हैं.
BIGGG NEWS… KARTIK AARYAN - ANEES BAZMEE - BHUSHAN KUMAR REUNITE FOR 'BHOOL BHULAIYAA 3'… The third installment of the much-anticipated horror-comedy #BhoolBhulaiyaa3 will release in #Diwali 2024.#BhushanKumar #AneesBazmee #KartikAaryan pic.twitter.com/4ZssPwebkc
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2023
फैंस भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट और रिलीज डेट जारी होने से काफी खुश हैं. जाहिर है इसी फिल्म से कार्तिक आर्यन को स्टारडम मिला है. क्योंकि शहजादा तो बुरी तरह फ्लॉप हुई है.
भूल भुलैया 3 रिलीज डेट
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: मेकर्स ने अगले साल दिवाली में भूल भुलैया 3 को रिलीज करने का प्लान बनाया है. यानी 2024 की दिवाली में ये फिल्म रिलीज होना शेड्यूल हुई है.




