बॉलीवुड

Best Movies On Friendship: पक्की दोस्ती बताने वाली बेस्ट 5 फ़िल्में, जिन्हे दोस्तों के साथ एक बार जरूर देखना चाहिए

Best Movies On Friendship: पक्की दोस्ती बताने वाली बेस्ट 5 फ़िल्में, जिन्हे दोस्तों के साथ एक बार जरूर देखना चाहिए
x
Friendship Day Special: मम्मी-पापा, भाई-बहन, ताऊ-काकी चाचा-चाची ये सब रिश्ते तो जन्म होते ही बन जाते हैं, दोस्ती एक मात्र ऐसा रिश्ता है जिसे आप खुद बनाते हैं

Best Movies On Friendship: 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे' अरे मेरे कलेजे, जिगर के टुकड़े मेरे दोस्त, तू ना होता तो लाइफ कितनी बोरिंग होती, अबे मम्मी-पापा, चाचा-चाची, भाई-बहन तो पैदा होते ही मिल जाते हैं एक तेरी दोस्ती का रिश्ता ही है जो मैंने खुद बनाया है. आज फ्रेंडशिप डे है मतलब दोस्ती-यारी जैसे फंटूश रिश्ते को समर्पित एक खास दिन. कूल डूड्स वाला दिन.

सच्चा दोस्त वही है जो आपके बुरे कामों में भी आपका साथ दे, आपके पापों का भागी बने, कहीं मैटर हो जाए तो 20 बंदों को लाकर खड़ा कर दे, और टेंशन में खुशियों का मेंशन कर दे. अरे दोस्ती से याद आया अपने बॉलीवुड में भी दोस्ती के ऊपर एक से एक बमफाड़ फ़िल्में बनी हैं जिन्हे दोस्त लोग साथ में देख लें तो यारी और भी गहरी हो जाए. तो मेरे दोस्त मेरे यार आओ दखते हैं Best Movies On Friendship

रंग दे बसंती


बॉलीवुड में दोस्ती यारी के मामले में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्त और कुणाल कपूर की फिल्म रंग दे बसंती का कोई तोड़ नहीं है. एक पाइलट दोस्त के शहीद हो जाने के बाद देश के सिस्टम से लड़ते हुए सभी दोस्त जान तक दे देते हैं. 2006 में रिलीज हुई रंग दे बसंती जैसी फिल्म 16 साल बाद भी सबकी फेवरेट है

दिल चाहता है


हर एक फ्रेड सर्किल का सपना होता है गोवा घूमने का, मगर किसी के अब्बा नहीं मानते तो कोई अपने बाबू-शोना के कारण दोस्तों के साथ घूमने नहीं जा पाता, लेकिन दिल चाहता है एक ऐसी फिल्म है जिसके कारण ही रियल लाइफ में दोस्तों की गोवा ट्रिप बनती है. इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने जो मजे लगवाए हैं और दोस्ती के असली मायने बताए हैं वह इसे बेस्ट फ्रेंडशिप मूवी बना देती है

शोले


बात दोस्ती की हो और जय-वीरू का नाम ना हो यह सम्भव नहीं। शोले जैसी क्लासिक कल्ट फिल्म एक सच्ची यारी बताती है. जय अपने दोस्त की जान बचाने के लिए खुद डाकुओं से अकेले भिड़ता है और वीरू को वॉर जोन से जाने के लिए कह देता है. अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र की जोड़ी को आज भी लोग एक पक्की दोस्ती का प्रतीक मानते हैं

थ्री इडियट्स


इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों की कहानी, जिनमे से एक दोस्त ने बाकी दो दोस्तों के सपने पूरे करने के लिए उन्हें मोटिवेट किया और डिग्री मिलने के बाद गायब हो गया. उस गायब हुए दोस्त की तलाश में बाकी दो यारों ने कितना कुछ नहीं किया। थ्री इडियट्स में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने जो दोस्ती निभाई है वो लोगों के लिए मिसाल है

RRR


साल 2022 में रिलीज हुई इंडीज सिनेमा के इतिहास की सबसे मस्त फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण की दोस्ती के भविष्य में कसीदे पढ़े जाएंगे। दो दोस्त दो मिशन और लक्ष्य सिर्फ एक, अंग्रेजों से लोहा लेना। पक्की दोस्ती वाली जबरजस्त फिल्म है RRR

Next Story