बॉलीवुड

Best Indian Movies Of 2022: इस साल रिलीज हुईं 10 फ़िल्में जिन्होंने छप्परफाड़ कमाई कर डाली

Best Indian Movies Of 2022: इस साल रिलीज हुईं 10 फ़िल्में जिन्होंने छप्परफाड़ कमाई कर डाली
x
Best Indian Movies Of 2022: साल 2022 में रिलीज हुई 10 बेस्ट फ़िल्में

2022 Best Indian Movies: फिल्मों के मामले में साल 2022 बेहतरीन रहा. इंडियन फिल्मों का जादू पूरी दुनिया में चला. इस साल ऐसी छोटे बजट की कई फ़िल्में रिलीज हुई जिन्होंने कमाई के सभी रिकॉर्ड तहस-नहस कर डाले। इस साल को अलविदा कहने का वक़्त आ गया है. ऐसे मौके पर आइये 2022 की बेस्ट 10 फिल्मों को याद करते हैं.

Best Movies Of 2022

The Kashmir Files


विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने जहां दर्शकों को अंदर से झगझोर कर रख दिया तो 1990 में कश्मीर में जो हिन्दुओं के साथ हुआ उसकी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दी. पूरी दुनिया से कश्मीर फाइल्स को बहुत प्यार मिला। इस फिल्म को लेकर कई विवाद उठे, यह थिएटर से उठकर राजनैतिक मुद्दा भी बनी. यहां तक की रिलीज के 10 महीने बाद भी अलग-अलग देशों में इस फिल्म के शो चलते रहे और विवाद होते रहे. 15 करोड़ के बजट में बनी कश्मीर फाइल्स ने 340 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया

RRR


लेजेंड्री फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR 24 मार्च को रिलीज हुई थी. जिसके शो अभी तक कई देशों में चल रहे हैं. RRR में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने जबरजस्त एक्टिंग की, इस फिल्म को WCA से लेकर कई इंटरनेशनल अवार्ड मिले। MCU, DC और हॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स ने राजामौली की खूब सराहना की. RRR की सफलता राजामौली को ऑस्कर 2023 में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिला सकती है. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1200 करोड़ से ज़्यादा कमाई की

KGF 2


प्रशांत नील द्वारा निर्देशित KGF Chapter 2 ने तो क्रांति मचा दी थी. 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म KGF 2 ही थी. इसी के साथ कन्नड़, हिंदी और तेलगु में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. KGF के रॉकी भाई को अभी तक लोग अपना आइकॉन मान रहे हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी KGF 2 ने 1250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था

Karthikeya 2


भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका के रहस्यों से पर्दा उठाने वाली फिल्म कार्तिकेय इंडियन सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म थी जिसका टीजर इस्कॉन टेम्पल से रिलीज किया गया था. किसी को उम्मीद नहीं थी की 15 करोड़ में बनी एक्शन एडवेंचर फिल्म 120 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लेगी

Brahmastra Shiva


बॉलीवुड की अबतक की सबसे बेस्ट सुपर हीरो फैंटसी फिल्म ब्रह्मास्त्र शिवा वाकई एक शानदार फिल्म रही. इस फिल्म की कहानी, कांसेप्ट और VFX दर्शकों को खूब पसंद आया. विवादों में रहने के बाद भी इस फिल्म ने 135 करोड़ के बजट में 432 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब 2025 में Brahmastra Dev के रिलीज होने का इंतज़ार है

Vikrant Rona


किच्छा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना ने दर्शकों को एक अलग सिनेमा एक्सपीरिएंस दिया, जंगल में रहने वाले एक राक्षस की कहानी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। 95 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 158 करोड़ का कलेक्शन किया

Vikram


कमल हसन की विक्रम भी एक शानदार फिल्म रही. जितने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले, 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की

PS 1


मणिरत्म की पोनियिन सेलवन 1 वाकई एक एपिक फिल्म रही. दक्षिण भारत में शासन करने वाले चोल साम्राज्य पर आधारित इस फिल्म ने बता दिया कि इंडिया में भी GOT की लेवल की फ़िल्में बन सकती हैं. PS1 भारत की दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म है जो 500 करोड़ रुपए में बनी थी जिसने 500 करोड़ रुपए ही कमाए। हालांकि इस बजट में PS1 और PS2 दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हुई है जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी

Kantara


RRR, KGF के बाद साल 2022 की सबसे बेस्ट फिल्म कोई रही है तो वो है कांतारा स्टोरी ऑफ दी लेजेंड। इस फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने ही फिल्म में एक्टिंग की है. कन्नड़ राज्य के क्षेत्रीय देवता पंजुरली और भूत कोला त्यौहार के बारे में पूरी दुनिया को बता कर कांतारा ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. महज 15 करोड़ के बजट में बनी कांतारा ने 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई कर डाली है.

Drishyam 2


अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तबू की फिल्म दृश्यम 2 को देख फैंस दीवाने हो गए हैं. 18 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में चल रही है. 50 करोड़ के बजट में बनी दृश्यम 2 ने अबतक 200 करोड़ की कमाई कर ली है

Next Story