बॉलीवुड

Balwinder Safri Death: भांगड़ा स्टार एवं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज बलविंदर सफरी का निधन, शोक में संगीत इंडस्ट्री

Balwinder Safri Death: भांगड़ा स्टार एवं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज बलविंदर सफरी का निधन, शोक में संगीत इंडस्ट्री
x
Balwinder Safri Death News: पंजाब के जानेमाने सिंगर बलविंदर सफरी का निधन।

Bhangra star Balwinder Safri dies in age of 63: पंजाब की म्यूजिक को एक नया आयाम देने वाले भंगड़ा स्टार बलविंदर सफरी (Bhangra Star Balwinder Safri) का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। सिंगर के निधन की खबर से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। नीरू बजवा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री (Punjabi Music Industry) में शानदार गानें देने के लिए धन्यवाद।

86 दिनों से इंग्लैंड में चल रहा था इलाज

सिंगर बलविंदर का 86 दिनों से इंग्लैंड के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे कोमा में थें। बलविंदर के निधन (Balwinder Safri Dies) की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया (Social Media) में पोस्ट शेयर कर दी।

खबरों के अनुसार, बलिवंदर को 20 अप्रैल को इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन शहर के न्यू क्रॉस अस्पताल में एडमिट किया गया था। उनकी कई बार सर्जरी हुई लेकिन हालत ठीक नही हो रही थी। वहीं ब्रेन हेमरेज के चलते वे कोमा में चले गए थें।

पंजाबी फोक की थी पहचान

Balwinder Safri Songs: बलविंदर का जन्म पंजाब में हुआ था उन्हें भांगड़ा स्टार के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने 1990 में "Safri Boys" नाम से अपने बैंड की शुरुआत की थी। बलविंदर को 'वे पांव भांगड़ा', 'चान मेरे मखना', 'यार लंगड़े' जैसे पंजाबी फोक के लिए पहचाना जाता था।

Next Story