
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Bad News: इस एक्ट्रेस...
Bad News: इस एक्ट्रेस की किडनी हुई फेल, इलाज के लिए नहीं है पैसे, मांग रही जिंदगी की भीख

Anaya Soni
Actress Anaya Soni Kidney Failed: इन दिनों बॉलीवुड और टीवी इंड्रस्ट्री में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आपको बता दे की पिछले 2 साल में कई बड़े-बड़े सितारे और टीवी सितारों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अभी हाल ही में फिर एक बार बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस की दूसरी किडनी खराब हो गई है और उनके पास इलाज कराने के पैसे नहीं है. बताते चले की 'इश्क में मरजावा' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) की दिनभर-दिन तबियत बिगड़ रही है. डॉक्टर्स ने उन्हें डायलिसिस कराते रहने को कहा है ऐसे में वो आर्थिक तंगी से जूझ रही है,
बताते चले की अनाया सोनी (Anaya Soni) की एक किडनी पूरी तरह से पहले ही ख़राब हो चुकी थी. अब दूसरी खराब होने वाली है. ऐसे में एक्ट्रेस के पास किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है.
शेयर कर ये कही बात
अनाया सोनी (Anaya Soni) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अनाया ने इस पोस्ट में लिखा- 'डॉक्टर्स ने कहा कि है कि मेरी किडनी फेल हो गई है. मुझे डायलिसिस पर जाना होगा. मेरा क्रिएटाइन लेवल 15.67 है और हीमोग्लोबिन 6.7 है. मेरी हालत गंभीर है और सोमवार को अंधेरी ईस्ट वाले होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती हो रही हूं. मेरे लिए आप लोग दुआ करिए. जिंदगी आसान नहीं है और मैं इसे जीकर आसान बना रही हूं. ये वक्त भी गुजर जाएगा. जल्द ही मेरा किडनी ट्रांसप्लांट होगी.'




