
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Rakhi Sawant को लेकर...
Rakhi Sawant को लेकर आई Bad News! दिल के सबसे करीबी ने अभी-अभी दुनिया को कह दिया अलविदा, एक्ट्रेस के BF ने दी जानकारी

Rakhi Sawant Mother Death
Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत सोशल मीडिया में अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस है. अपने बेबाक बयानों को लेकर एक्ट्रेस हमेशा मीडिया में अपनी जगह बनाई रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस के घर में दुखो का पहाड़ टूटा है. दरअसल एक्ट्रेस के सबसे करीबी उनकी माँ का अचानक निधन हो गया है. माँ के निधन से एक्ट्रेस सकते में आ गई है.
बताते चले की एक्ट्रेस राखी सावंत की माँ लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. राखी की माँ का नाम जय़ा सावंत (jaya Sawant Death) है. एक्ट्रेस की माँ जया कई महीनो से कैंसर से पीड़ित थी. यही नहीं ब्रेन ट्यूमर का इलाज उनका लम्बे समय से चल रहा था.
आदिल दुर्रानी ने दी जानकारी
दरअसल राखी सावंत मां के निधन से काफी सदमे में हैं लिहाजा उनके पति आदिल दुर्रानी ने ये जानकारी मीडिया को दी. हाल ही में जब राखी बिग बॉस मराठी के फाइनल के बाद घर से बाहर आई थीं तो उन्हें पता चला था कि उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके बाद से ही वो पनी मां (Rakhi Sawant Mother jaya Sawant Death) के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही थीं. उन्होंने बताया था कि कैंसर के बाद उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है. राखी अपने परिवार में सबसे ज्यादा मां के ही करीब थी.




