
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Bachchan Pandey का...

Bachchan Pandey Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों तेजी से लोगो के दिलो में राज कर रहे है. अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' ने बॉक्स ऑफिस तबाही मचा दी थी. जिसके बाद लगातार अक्षय कुमार की आने वाले फिल्मो का इंतज़ार किया जा रहा है. बता दे की अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) 18 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है. इस बीच दर्शक तेजी से अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey Trailer) का इंतज़ार कर रहे दर्शको को हम बताने जा रहे है की बच्चन पांडे का ट्रेलर 9 फरवरी 2022 के दिन रिलीज हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार अपने फैंस को अचानक गिफ्ट देना चाहते थे. लेकिन ट्रेलर की रिलीज डेट लीक हो गई है. अक्षय की ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, और ड्रामा से भरपूर है.
#BachchanPandey trailer release on Feb 9.#akshay #akshaykumar #SajidNadiadwala #KritiSanon pic.twitter.com/KyyxusRkha
— Varsha (@VarshaIIMC) January 28, 2022
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनॉन (Kriti Sanon), अरशद वारसी, स्नेहल डाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे शानदार किरदार नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.
Action ✔️
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 18, 2022
Comedy ✔️
Romance ✔️
Drama ✔️
L-O-A-D-I-N-G this Holi!#SajidNadiadwala's #BachchanPandey in cinemas on March 18,2022@farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @TripathiiPankaj @prateikbabbar @saharshshukla6 #AbhimanyuSingh @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/k5rw0iOLCg
फिल्म बच्चन पांडेय को कोरोना संक्रमण के चलते ओट प्लेटफ्रॉम में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई खास पुष्टि नहीं की गई है. कोरोना के बढ़ते और घटते मामलो को देख ये फिल्म रिलीज की जाएगी.




