
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- SS Rajamouli से मिले...
SS Rajamouli से मिले Avatar के निर्देशक James Cameron ने कहा मैंने RRR दो बार देखी मगर....

James Cameron With SS Rajamouli: RRR की सफलता बुलंदियों तक पहुंच गई है. निर्देशक SS Rajamouli का सिक्का अब Hollywood में चल रहा है. यहां तक की AVATAR और Titanic जैसी फिल्म के निर्देशक James Cameron भी राजामौली के कायल हो गए हैं. Rajamouli को विश्वास नहीं हो रहा है कि इस दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून ने उनकी फिल्म RRR को दो बार अपनी पत्नी Suzy Cameron के साथ देखा है.
जेम्स कैमरून से मिले राजामौली
What James Cameron Said About RRR: राजामौली ने ट्वीट करते हुए जेम्स कैमरून के साथ मिलते हुए एक तस्वीर शेयर की.
The great James Cameron watched RRR.. He liked it so much that he recommended to his wife Suzy and watched it again with her.🙏🏻🙏🏻
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 16, 2023
Sir I still cannot believe you spent a whole 10 minutes with us analyzing our movie. As you said I AM ON TOP OF THE WORLD... Thank you both 🥰🥰🤗🤗 pic.twitter.com/0EvZeoVrVa
उन्होने बताया कि 'महान जेम्स कैमरून को RRR इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी को भी इसके बारे में बताया और उनके साथ दोबारा RRR देखने के लिए गए. राजामौली ने आगे कहा- मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि जेम्स ने हमारे साथ अपने 10 मिनट बिताए, मेरी फिल्म का एनालिसिस किया और आपने मुझे Top Of The World कहा मैं आप दोनों का शुक्रगुजार हूं
वाकई RRR Top Of The World है
RRR ने ना सिर्फ रीजनल फिल्म कहलाने वाली तेलगु फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल तक पहचान दिलाई बल्कि भारत के असली कल्चर के बारे में अपनी फिल्म के माध्यम से बताया। स्लमडॉग मिलिनियर जैसी ऑस्कर विनिंग फिल्म ने पूरे हिंदुस्तान की छवि मुंबई की धारावी बस्ती बना दी थी. कहीं न कहीं RRR ने उस दूषित छवि को मिटाने का काम किया है.
पहले Hollywood Critic Award में नॉमिनेट होना, फिर HCA में फर्स्ट रनरअप बेस्ट फिल्म बनना, Oscars 2023 के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट होना और Global Globes Awards की दो कैटेगरी में नॉमिनेट होकर Best Original Song Award हासिल करना और अब Critics Choice Awards में 2-2 अवार्ड जीतना यह सिर्फ राजामौली ही कर सकते हैं.
RRR Won Critics Choice Awards
Global Globes Award में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ख़िताब जीतने के बाद RRR को Critics Choice Awards में भी जगह मिली। फिल्म के गाने नाटु-नाटु और Best Foregin Language Film का अवार्ड मिला है. अब ये तो पक्का है कि Oscars 2023 में भी राजामौली को अवार्ड लेते दुनिया देखने वाली है




