बॉलीवुड

Avatar 2 Review In Hindi: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर देखने पर लगता है, काश ये फिल्म कभी खत्म न हो

Avatar 2 Review In Hindi: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर देखने पर लगता है, काश ये फिल्म कभी खत्म न हो
x
Avatar The Way Of Water Review In Hindi: इस फिल्म के पहले सेकेंड से लेकर एंडिंग तक आपको अपनी आंखो पर भरोसा नहीं होता है

अवतार 2 मूवी रिव्यू: महान निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar The Way Of Water) 16 दिसंबर को वर्ल्ड लेवल पर रिलीज हो गई. इस फिल्म का लोग 13 साल से इंतजार कर रहे थे. 400 मिलियन डॉलर में बनी अवतार 2 दुनिया की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म है और जिस हिसाब से पूरी दुनिया में इसे लेकर क्रेज दिखाई दे रहा है यह फिल्म जल्द ही दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

Avatar 2 Screen Count India: सिर्फ भारत की बात करें तो ऑल ओवर इंडिया में अवतार 3800 से ज़्यादा थिएटर में स्क्रीन हो रही है. सभी भाषाओँ को मिलाकर रोजाना 17000 से ज़्यादा शो चल रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि अवतार पहले दिन भारत में ही 70 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर सकती है और वीकेंड तक यह कमाई 200 करोड़ के पार हो सकती है. Avatar 2 First Day Collection India और Avatar 2 First Day Worldwide Collection के सही आंकड़े 17 दिसंबर तक मालूम हो जाएंगे

Avatar The Way Of Water Movie Review

पिछले पार्ट में पेंडोरावासियों ने इंसानो द्वारा शुरू की जंग तो जीत ली थी मगर अब इन नीले जीवों को बड़े खतरे का सामना करना है. इंसान खूबसूरत पैंडोरा की दुनिया को पूरी तरह से तबाह कर देने के मकसद से वापस लौट रहे हैं. जैक सूली अब पूरी तरह पेंडोरा का हो चुका है लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं है कि उनकी दुनिया का विनाश करने के लिए इंसानी फ़ौज आगे बढ़ रही है.


अवतार 2 शुरू होने के पहले सेकेंड से लेकर अंतिम क्षण तक दर्शकों को अपनी आंखों में विश्वास ही नहीं होता है. शानदार विजुअल्स और एडवांस 3D टेक्नीक दर्शकों को यह एहसास करवाती है कि जैसे आप फिल्म देख नहीं रहे बल्कि उसे वास्तविकता में जी रहे हैं. 3 घंटे 12 मिनट की यह फिल्म वैसे तो काफी लम्बी है मगर ऐसी है कि दर्शकों को लगता है कि यह बस चलती रहे कभी खत्म न हो.

अवतार में VFX ऐसे हैं जिसे आपने इससे पहले किसी फिल्म में तो क्या अपनी कल्पना में भी सोचा नहीं होगा. मार्वल की फिल्मों के CGI अवतार के सामने दुध्मुहे बच्चों की तरह है. यह फिल्म ऐसी है जिसे सिनेमाहाल में जाकर न देखने का अफ़सोस होगा, AVATAR 2 OTT Release का इंतज़ार करने वालों को हमारी यही सलाह है कि वह इसे सिनेमाहॉल जाकर 3D में एक्सपीरिंयस करें। अवतार 2 देखने से मालूम होता है कि सिर्फ VFX ही नहीं इस फिल्म को इतना शानदार बनाने में निर्देशक की क्रिएटिवटी और DOP ने बहुत मेहनत की है. फिल्म में दिखाए गए अंडरवाटर सीन असली में पानी के अंदर शूट किए गए हैं.

Avatar 2 Budget And Collection

Avatar 2 Screen Count Worldwide: इस फिल्म का बजट लगभग 400 मिलियन डॉलर है. यह दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है. रुपए में देखें तो 33,11,32,20,000.00 इतना होता है मतलब 33 बिलियन। यानी बॉलीवुड में बनने वाली सभी फिल्मों के बजट और कलेक्शन को जोड़ दें तो भी अवतार 2 का बजट ज़्यादा होगा

पूरी दुनिया टोटल 50,000 स्क्रीन में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स का कहना है कि Avatar The Way Of Water 1st Day Worldwide Collection 2.9 बिलियन डॉलर्स तक जा सकता है. मतलब 2,40,08,24,45,000 रुपए

Avatar 2 IMDB

रेटिंग के मामले में अवतार 2 के साथ छेड़छाड़ हो रही है. इस फिल्म को IMDB में 8.2/10 मिले हैं. जबकि इस फिल्म को 10/10 के पैमाने से तौलना भी गलत होगा

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story