बॉलीवुड

Pushpa 2 के थिएट्रिकल रिलीज के लिए Allu Arjun ने मांगे 1000 करोड़ रुपए! डिस्ट्रीब्यूटर ने मना कर दिया

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 March 2023 6:00 PM IST
Updated: 2023-03-06 12:31:11
Pushpa 2 के थिएट्रिकल रिलीज के लिए Allu Arjun ने मांगे 1000 करोड़ रुपए! डिस्ट्रीब्यूटर ने मना कर दिया
x
Allu Arjun demands 1000 crores for the theatrical release of Pushpa 2: कहा जा रहा है कि पुष्पा के मेकर्स चाहते हैं कि Pushpa 2 को RRR से ज़्यादा पैसे मिलें

Allu Arjun demands 1000 crores for the theatrical release of Pushpa 2: पुष्पा 2 में एक्टिंग करने के लिए अल्लू अर्जुन ने 100 करोड़ रुपए की फीस वसूली है, ये बात थोड़ी बहुत समझ आती है, लेकिन Allu Arjun की नई डिमांड ने थिएटर्स में फ़िल्में रिलीज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Pushpa 2 के थिएट्रिकल रिलीज के लिए अल्लू अर्जुन ने 1,000 करोड़ रुपए की डिमांड की है.

अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के मेकर्स चाहते हैं कि डिस्ट्रीब्यूटर्स उन्हें पुष्पा 2 को थियटर में रिलीज करने के लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपए दे दें. क्योंकि पुष्पा अब बहुत बड़ी फ्रैंचाइज़ी बन गई है और करोड़ों लोग Pushpa The Rule को देखने के लिए सिनेमाहाल जाएंगे।

डिस्ट्रीब्यूटर्स बोले- हमसे न हो पाएगा

पुष्पा 2 के थिएट्रिकल रिलीज के लिए 1000 करोड़ की डिमांड डिस्ट्रीब्यूटर को बहुत भारी और ओवर वैल्यूड लग रहा है. इस डिमांड के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हाथ खड़े कर दिए हैं. हो सकता है कि इस बार पुष्पा को झुकना पड़े. दरअसल पुष्पा के मेकर्स चाहते हैं कि Pushpa 2 को RRR से ज़्यादा पैसा चाहिए है.

दरअसल SS Rajamouli की RRR के थिएट्रिकल राइट्स 900 करोड़ रुपए में बिके थे. Allu Arjun 'Pushpa 2 ' से उसे लांघना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म को रिलीज़ करने के लिए डिस्ट्रिब्यूटरों से 1000 करोड़ रुपए की मांग की है. लेकिन बात ये है कि RRR को कभी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए 900 करोड़ मिले ही नहीं।

PinkVilla की रिपोर्ट की माने तो RRR ने थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल राइट्स को मिलाकर 890 करोड़ का कलेक्शन किया था. RRR का वर्ल्डवाईड थिएट्रिकल राइट्स 570 करोड़ रुपए में बिके थे. बाकी पैसे सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स से आए थे.


Next Story