
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Alfaaz Accident:...
Alfaaz Accident: पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़ का एक्सीडेंट! ICU में एडमिट

Alfaz Car Accident: पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़ (Alfaaz) का एक्सीडेंट हो गया है, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं जिसके चलते हुए ICU वार्ड में एडमिट करना पड़ा है. याद हो कि अल्फाज ने योयो हनी सिंह (Yoyo Honey Singh) के साथ 'हाय मेरा दिल' गाना गाकर फेमस हुए थे.
Alfaaz के साथ यह घटना शनिवार शाम को हुई है, इसके बाद उन्हें मोहाली फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उनके दोस्त हनी सिंह ने बताया कि अलफ़ाज़ खतरे से बाहर हैं. उनके सिर, हाथ और पांव में चोटें आई हैं.
अलफ़ाज़ के साथ क्या हुआ
What Happened To Alfaaz: दरअसल शनिवार को अल्फ़ाज़ अपने तीन दोस्तों तेजी, कुलजीत और गुरप्रीत के साथ खाना खाने के लिए ढाबे में गए थे. उन्होंने देखा कि ढाबे के मालिक और उसके पुराने कर्मचारी के बीच झगड़ा हो रहा है. विकी नाम का पुराना कर्मचारी अपने पैसे मांग रहा था. विकी ने अल्फ़ाज़ से कहा कि वो ढाबे के मालिक से बात करके उसके पैसे दिलवा दे. लेकिन अल्फ़ाज़ ने उसकी मदद करने से मना कर दिया
अल्फ़ाज़ के मना करने पर विकी नाराज हो गया, और ढाबा मालिक का टेम्पो लेकर भागने लगा. जैसे ही उसने टैम्पो को रिवर्स किया, पीछे खड़े अल्फ़ाज़ से टकरा गया. इसी दौरान अल्फ़ाज़ के माथे, हाथ और पैर में चोट आई. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया और विकी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 279, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अल्फ़ाज़ की हालत ठीक है, इसकी जानकारी योयो हनी सिंह ने इंस्टाग्राम में दी है.




