
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Singham Again में...
Singham Again में Akshay Kumar Sooryavanshi बनकर लौटेंगे!

Akshay Kumar Sooryavanshi Singham Again: लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे अक्षय कुमार सही फिल्मों का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं. खबर आई है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ बन रही सिंघम अगेन (Singham Again) में सूर्यवंशी (Sooryavanshi) वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी होंगे।
बता दें कि अक्षय ने Hera Pheri 3 और Gorkha जैसी फिल्मों से खुद को अलग कर लिया है. और अब वह उसी किरदार में वापस लौट रहे हैं जिस फिल्म को करने के बाद उनकी कोई मूवी हिट नहीं हो पाई है. सूर्यवंशी करने के बाद अक्षय के एक्टिंग करियर में ग्रहण सा लग गया है. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने के बाद अक्की ने कई फ़िल्में दी मगर कोई भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई
सिंघम अगेन में सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सूर्यवंशी एक कॉमेडियन पुलिस अफसर है जो भुलक्क़ड है. वहीं सिंघम एक गंभीर ईमानदार पुलिस अफसर है. सूर्यवंशी में भी सिंघम की एंट्री हुई थी और दर्शन यह दृश्य देखकर अपनी आंखे फोड़ लेने के लिए मजबूर हो गए थे. अब सिंघम अगेन में सूर्यवंशी की एंट्री होगी
सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण भी होंगी
अजय देवगन की सिंघम तीन में रोहित शेट्टी ने अपने स्तर में ट्विस्ट डालने के लिए दीपिका पादुकोण को चुना है. दीपिका इस फिल्म में लेडी सिंघम का रोल करने वाली हैं. मतलब सिंघम अगेन में सिर्फ अजय देवगन नहीं बल्कि अजय, दीपिका और अक्षय कुमार होंगे। हो सकता है की आने वाले दिनों में रोहित शेट्टी एक और ट्विस्ट एड करने के लिए रणवीर सिंह के पुलिस अफसर वाले कैरेक्टर सिंबा को भी इस फिल्म में घुसेड़ दें.




