बॉलीवुड

आदिपुरुष बैन होगी! बात पीएम मोदी तक पहुंच गई

आदिपुरुष बैन होगी! बात पीएम मोदी तक पहुंच गई
x
Adipurush will be banned: आदिपुरुष के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी आवाज उठाने लगे हैं. सिने वर्कर एसोसिएशन (Cine Workers Association) ने पीएम मोदी को खत लिखा है

Adipurush Cine Workers Association PM Modi: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बेहूदा डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने अपनी बेहूदगी के लिए माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया है लेकिन T-Series नेपाल से खत लिखकर क्षमा याचना कर रहा है. पब्लिक से लेकर पॉलिटिशियन्स हर कोई Adipurush के खिलाफ है और अब तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों ने भी आवाज उठाना शुरू कर दी है.

Cine Workers Association ने आदिपुरुष को बैन करने के लिए PM Modi को खत लिखा है. सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आदिपुरुष को बैन किया (Ban Adipurush) जाए. और आदिपुरुष को OTT (Adipurush OTT) से भी बैन किया जाए और T-Series, OM Raut और Manoj Muntashir के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

सिने वर्कर एसोसिएशन ने पीएम को लिखी चिट्ठी

Cine Worker Association ने 20 जून को पीएम मोदी के नाम खत लिखा। जिसमे कहा गया- kers Association ने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा. इसमें लिखा गया कि 'आदिपुरुष' अपनी पटकथा और संवादों से भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि खराब कर रही है. इसकी वजह से हिंदुओं और सनातन धर्म में मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस लेटर में ये भी लिखा गया कि फिल्म के किरदार किसी वीडियो गेम सरीखे लग रहे हैं.

All India Cine Workers Association की मांग है किपीएम मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें. वो तत्काल प्रभाव से आदिपुरुष की स्क्रीनिंग रुकवाएं. साथ ही सिनेमाघरों और भविष्य में इसके OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ पर भी बैन लगवाएं. इस चिट्ठी में ये भी मांग की गई है कि फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए. ताकि भगवान श्री राम, मां सीता और रामसेवक भगवान हनुमान की छवि को और खराब होने से रोका जा सके.


Next Story