बॉलीवुड

Adipurush Vs Pathaan: क्या आदिपुरुष पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी?

Adipurush Vs Pathaan: क्या आदिपुरुष पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी?
x
Adipurush Vs Pathan Screen Count: आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है, फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी

Adipurush Vs Pathan: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर पब्लिक में भयंकर हाइप बना हुआ है. फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि Adipurush First Day Collection शाहरुख़ खान की फिल्म Pathaan के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ डालेगा। जिस तरह Boycott Pathaan ट्रेड के बाद भी SRK की फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था ठीक वैसे ही आदिपुरुष भी पहले दिन 120 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है.

हो सकता है कि आदिपुरुष इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हो, लोगों का कहना है कि आदिपुरुष न सिर्फ पठान बल्कि RRR और KGF 2 की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखती है.

क्या आदिपुरुष पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

  • Adipurush Vs Pathaan Screen Count: आदिपुरुष इंडिया में 6500+ स्क्रीन में रिलीज हो रही है. जिनमे हिंदी स्क्रीन 4000 और बाकी तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है. पठान की बात करें तो इस फिल्म को इंडिया में 5500+ स्क्रीन में रिलीज किया गया था जो कि आदिपुरुष के स्क्रीन काउंट से 1000 कम है. ऐसे में आदिपुरुष पठान का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.
  • Adipurush Vs Pathaan Release Countries: आदिपुरुष दुनिया के 70 देशों में एकसाथ रिलीज हो रही है. जबकी पठान सिर्फ 38 देशों में रिलीज हुई है. ज्यादा देश यानी ज्यादा बड़ी ग्लोबल रिलीज
  • Adipurush Vs Pathaan First Day Collection: पठान ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ और वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. आदिपुरुष से उम्मीद है कि वो पहले दिन सिर्फ इंडिया में 60-65 करोड़ और ग्लोबली 120 करोड़ रुपए तक का बिज़नेस कर सकती है
  • Adipurush Vs Pathaan Lifetime Collection: इंडिया में पठान का टोटल कलेक्शन 654.28 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आदिपुरुष इंडिया में 1000 करोड़ और ग्लोबली 1500-1700 करोड़ की कमाई कर सकती है
  • Adipurush Vs Pathaan Budget: आदिपुरुष का बजट 650+ करोड़ है जबकि पठान का बजट 250+ करोड़ था.

वैसे पठान को लेकर भले जितना बॉयकॉट ट्रेंड चला लेकिन 4 साल बाद हुई SRK की वापसी का बहुत माहौल खिंचा गया. भले ही लोग पठान देखने के बाद डिसअपोइंट हुए लेकिन हर किसी ने SRK को थिएटर जाकर देखा।

आदिपुरुष के लिए भी बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है, लोगों को श्रीराम के किरदार में प्रभास जंच नहीं रहे हैं लेकिन इंडियन पब्लिक रामायण को लेकर काफी इमोशनल है इसी लिए लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे





Next Story