बॉलीवुड

Adipurush Leak: लोग टेलीग्राम से आदिपुरुष डाउनलोड कर रहे, गूगल में Watch Adipurush Online की ढेरों लिंक मिल जाएंगी

Adipurush Leak: लोग टेलीग्राम से आदिपुरुष डाउनलोड कर रहे, गूगल में Watch Adipurush Online की ढेरों लिंक मिल जाएंगी
x
Adipurush को इतने घटिया रिव्यू मिल रहे हैं कि लोग Adipurush HD Cam Recording देखना भी पसंद नहीं कर रहे

Adipurush HD Cam Recording: आदिपुरुष सिनेमाहॉल में रिलीज हो गई है. अबतक लोगों को लगता था कि इस फिल्म का VFX ही खराब है लेकिन रिलीज के बाद पता चला कि पूरी की पूरी फिल्म ही बेकार और बकवास से भरी हुई है. खैर आदिपुरुष लीक हो गई है (Adipurush Leak). जैसे ही हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद लीक हो जाती है. गूगल में लोग 'How To Watch Adipurush Online, Watch Adipurush Online, Adipurush Movie Download, Adipurush Cam Recording, जैसी चीज़ें सर्च कर रहे हैं. टिलग्रम में भी आदिपुरुष की लिंक (Adipurush Telegram Link) शेयर हो रही है इसके अलावा Tera Box में भी Adipurush की लिंक शेयर हो गई है.

Watch Adipurush Online Link

सोशल मीडिया में आदिपुरुष की लिंक शेयर हो रही है. इस फिल्म को कुछ लोगों ने थिएटर से अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया है और इंटरनेट में शेयर कर दिया है. मेकर्स ऐसी लिंक्स को बैन करने के लिए कानून की मदद लेने की तैयारी कर रहे हैं.

टेलीग्राम में आदिपुरुष

Adipurush Telegram Link: OTT का पिता कहे जाने वाले Telegram में भी Adipurush मिलने लगी है. कई टेलीग्राम चेनल्स में इस फिल्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई दे था है. ऐसे में मेकर्स को बहुत नुकसान हो सकता है. फिल्म जैसी भी हो लेकिन इस तरह सोशल मीडिया और इंटरनेट में उसे अपलोड करना कानूनी अपराध हैं.

Adipurush Review

आदिपुरुष देखकर लौट रही पब्लिक Om Raut और Manoj Muntashir को गरिया रही है. ओम राउत ने तो रामायण जैसे महाकाव्य की धज्जियाँ उड़ा दी हैं. फिल्म में एक राक्षस सीता के गले में चाक़ू मारते दिखाई दे रहा है, हनुमान जी किसी गुंडे की तरह डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं. ऐसी स्क्रिप्ट और ऐसे डायलॉग रामायण की मर्यादा को बर्बाद कर देते हैं. फैंस अब #BoycottAdipurush की मांग कर रहे हैं कुछ तो #BanAdipurush ट्रेंड चला रहे हैं.


Next Story