बॉलीवुड

Mirzapur में स्वीटी के पापा का रोल निभाने वाले एक्टर Shahnawaz Pradhan का निधन

Mirzapur में स्वीटी के पापा का रोल निभाने वाले एक्टर Shahnawaz Pradhan का निधन
x
Actor Shahnawaz Pradhan Passed Away: एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है

Shahnawaz Pradhan Dies: मिर्जापुर में स्वीटी के पापा और त्रिपाठी खानदान के भरोसेमंद पुलिस अफसर का रोल करने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शाहनवाज प्रधान सिर्फ 56 साल के थे. 17 फरवरी को वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, यहीं उन्हें सीने में दर्द होने की शिकायत हुई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई.

शाहनवाज प्रधान की हार्टअटैक से मौत

शाहनवाज प्रधान ने 80 के दशक से एक्टिंग शुरू की थी. पिछले साल उनकी वेब सीरीज मिड डे मील रिलीज हुई थी. उन्होंने मिर्जापुर, मिर्जापुर 2 में भी काम किया था और मिर्जापुर 3 में भी उनका इम्पोर्टेन्ट रोल है. बता दें कि मिर्जापुर में उन्होंने परशुराम गुप्ता नाम के पुलिस अफसर का रोल किया था जो श्वेता त्रिपाठी (गोलू) और श्रिया पिलगांवकर (स्वीटी) के पिता भी रहते हैं.

इन सीरीज के अलावा शाहनवाज ने ब्योमकेश बख्शी, 24, तोता वेड्स मैना और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस', और सैफ अली खान की फैन्टम में भी काम किया था.

जिस कार्यक्रम में शाहनवाज प्रधान गए थे, उसी शो में उनके दोस्त यशपाल शर्मा भी गए थे. एक्टर यशपाल ने उनके निधन की जानकारी शेयर करते हुए कहा- "आज मुम्बई में ये प्रोग्राम अटेंड किया… बड़ा अच्छा चल रहा था सब … Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को कुछ अटैक आया… सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नज़दीक था ले जाया गया लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए…. ये है हमारी ज़िंदगी का कड़वा सत्य…. इंसान किन घमण्डों में जीता है और जीवन क्या है... ख़ैर प्रोग्राम ठीक से ख़त्म हुआ पर एक जीवन चला गया… इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया… कुछ ख़ाली ख़ाली सा लग रहा है… रीटा की को सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख ज़िंदगी भर सालता रहेगा… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे."


मिर्जापुर में गुड्डू पंडित के पिता का किरदार निभाने वाले राजेश तैलंग ने भी शाहनवाज की मौत पर दुःख जताया

बता दें कि शाहनवाज ओडिशा के रहने वाले थे, जो 7 साल की उम्र में रायपुर शिफ्ट हो गए थे. सातवीं क्लास से ही स्टेज परफॉर्मेंस देने लगे थे. उन्होंने कॉलेज में ड्रामा ग्रुप ज्वाइन किया था. इसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने दूरदर्शन में आने वाले शो 'श्री कृष्णा में नन्द का रोल किया था इसके अलावा अलिफ़ लैला में भी उन्होंने काम किया था.

Next Story