
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- आमिर खान ने सलमान खान...
आमिर खान ने सलमान खान को ऑफर की एक फिल्म! Andaz Apna Apna की जोड़ी वापसी करेगी?

Aamir Khan offered a film to Salman Khan: आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन में वापसी कर सकती है. Aamir Khan ने Salman Khan को एक फिल्म ऑफर की है जिसे वह खुद की प्रोड्यूस कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद आमिर ने अपनी सभी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर दिया है मगर वह एक विदेशी फिल्म Campeones की रीमेक बनाना चाहते हैं. पहले आमिर खुद इस फिल्म में एक्टिंग करने वाले थे मगर वह अब अपनी फैमिली को टाइम देना चाहते हैं.
आमिर खान ने सलमान खान को कौन सी फिल्म ऑफर की है
कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Campeones की रीमेक के लिए सलमान को ऑफर दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सलमान को यही फिल्म दी गई है या फिर कोई ओरिजिनल स्क्रिप्ट है.
आमिर खान ने Forest Gump की रीमेक लाल सिंह चड्ढा बनाई जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. अगर आमिर फिर से किसी विदेशी फिल्म का रीमेक बनाकर रिलीज कर दें तो पब्लिक थिएटर के पर्दे फाड़ के धर देगी। लेकिन सलमान खान के साथ सीन अलग है. क्योंकि भाई दबंग और Kick जैसी फिल्म को भी 200-300 करोड़ के पार पहुंचा देते हैं. उनकी फिल्मों में कहानी नहीं सलमान खान की एहमियत होती है. हालांकि Campeones की कहानी बेहद शानदार है.
आमिर खान और सलमान एक फिल्म में काम करेंगे
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना के बाद दोनों एक्टर्स ने कभी दोबारा एक दूसरे के साथ काम नहीं किया। मगर अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों खानों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन में वापसी कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान एक प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे जिसमें हीरो होंगे, सलमान ख़ान. सलमान ख़ान ने फ़िल्म में रूचि दिखाई है लेकिन अभी तक बात पक्की नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार, फ़िल्म की कहानी आमिर ख़ान के दिल के बेहद करीब है और वो चाहते हैं कि सलमान ख़ान ही इस फ़िल्म में काम करें.




