
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 51 साल के तब्बू के पति...
51 साल के तब्बू के पति की तस्वीर आई सामने, इतने सालो से Single होने का कर रही थी ढोंग

तब्बू बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. 51 साल की उम्र में भी तब्बू सिंगल रह रही है. बता दे की फ़िल्मी दुनिया में तब्बू के पति बनने वाले मोहनीश बहल तो आपको याद होंगे. लेकिन उन्होंने इंड्रस्ट्री से कई सालो पहले ही दूरी बना ली है. चलिए जानते है आखिरकार मोहनीश है कहा और करते क्या है.
वैसे तो ज्यादातर मोहनीश को विलेन के किरदार में देखा गया है. लेकिन फिल्म "हम साथ साथ है" और "हम आपके है कौन" में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया था. बता दे की मोहनीश ने इन फिल्मो में एक अच्छे इंसान का किरदार निभाया था. मोहनीश ने इन फिल्मो के अलावा बेकरार, तेरी बाहों में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर, इतिहास, ये कैसा फर्ज, बाघी, डांसर, शोला और शबनम, दीवाना, बोल राधा बोल, क्योंकि... मैं झूठ नहीं बोलता, शरारत, हाँ मैंने भी प्यार किया, वाह तेरा क्या कहना, वाह लाइफ हो तो ऐसी, सैंडविज, क्रिश 3, जय हो जैसे फिल्मो में काम किया है.
जानकारी के मुताबिक मोहनीश फिल्मो से दूर अपने परिवार के करीब है. और उन्ही के साथ अपना वक़्त गुजर रहे है. मोहनीश की पत्नी की बात करे तो वो भी एक एक्ट्रेस रह चुकी है. उनका नाम एकताहै और उन्होंने भी कई हिट फिल्मो में काम किया है. मोहनीश की 2 बच्चे भी है. जिनका नाम Krishaa और pranutan है.
मोहनीश की तस्वीर देखने के बाद यूजर्स तब्बू को कोस रहे है. और कहते नजर आ रहे है की इतने साल से झूट क्यों बोला तुम तो Single हो ही नहीं. खैर फैंस ये सब मजाकिया तौर पर बोल रहे थे. एक्ट्रेस अभी तक सिंगल ही है.




