
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 3 Idiots 2: क्या आमिर...
3 Idiots 2: क्या आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी थ्री इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं?

3 Idiots 2: साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) को लोग अबतक बहुत पसंद करते हैं. यह फिल्म Aamir Khan सहित R. Madhavan और Sharman Joshi के फ़िल्मी करियर की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्म है. इन तीनों स्टार्स की जोड़ी को रंग दे बसंती फिल्म से ही लोग प्यार दे रहे हैं. अब खबर आई है कि तीनों स्टार्स मिलकर 3 Idiots Part 2 बना रहे हैं.
3 Idiots 2 movie sequel
— ᴀᴀᴍɪʀ ᴋʜᴀɴ 🇮🇳 (@Aamirkh7867862) March 25, 2023
🎬 Aamir khan 🙏🙏 pic.twitter.com/UxTEy4OS4J
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को एक साथ एक जगह पर दोबारा स्पॉट किया गया है. तीनों एक्टर एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में देखे गए हैं. ऐसे में फैंस को यह लग रहा है कि कहीं ये तीनों स्टार्स मिलकर 3 इडियट्स पार्ट 2 तो नहीं बना रहे
#KareenaKapoorKhan teases 3 idiots sequel ? 😯#3idiots 2🤔🤔 pic.twitter.com/q4jsWpCx1B
— Mr Feroze (@shorts_feroze) March 24, 2023
करीना कपूर ने कहा ये टीमों थ्री इडियट्स का सीक्वल बना रहे
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को एक साथ देखकर करीना कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है. करीना ने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर करके बोला है- इन तीनों के बीच कुछ तो चल रहा है. क्या ये 'थ्री ईडियट्स' का सीक्वल बनाने वाले हैं?
फैंस ने करीना कपूर शक को सच समझ लिया और जनता यह मानाने लगी कि तीनों मिलकर थ्री इडियट्स या सीक्वल ही बना रहे हैं. मगर सच्चाई कुछ और है जो दिल तोड़ने वाली है.
दरअसल आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी थ्री इडियट्स 2 के लिए नहीं बल्कि एक गुजराती फिल्म 'कॉन्ग्रैचुलेशन' के प्रमोशन के लिए साथ आए थे. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.




