बॉलीवुड

Happy Birthday SRK: 11 साल पहले ही शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, 'एक वक्त आएगा जब लोग बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे'

Happy Birthday SRK: 11 साल पहले ही शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, एक वक्त आएगा जब लोग बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे
x
Happy Birthday SRK: बॉलीवुड इंडस्ट्री आज बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इंडस्ट्री के इस हाल की भविष्यवाणी 11 साल पहले ही कर दी थी.

Happy Birthday SRK: आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. साथ ही BoyCott Bollywood भी तेजी से ट्रेंडिंग में बना हुआ है. अक्षय कुमार, आमिर खान, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स तक की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में पिट रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के इस दौर की भविष्यवाणी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहले ही कर दी थी. 11 साल पहले ही शाहरुख खान ने कह दिया था कि 'एक वक्त आएगा, जब लोग बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे.'

आज 2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का 57वां जन्मदिवस है. 1965 में जन्में शाहरुख खान लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म जीरो 2018 में रिलीज हुई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. तब से शाहरुख खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन अब 2023 में शाहरुख खान के पास एक से एक फ़िल्में हैं.

आपको याद ही होगा 2011 में रेड चिलीज बैनर तले बॉलीवुड की एक फैंटसी फिल्म रा.वन (Ra.One) रिलीज हुई थी. उस वक्त यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसपर जबरदस्त तरीके से VFX का इस्तेमाल किया गया था. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में कुछ ख़ास नहीं दिखा पाई. लेकिन दुनियाभर के सिने क्रिटिक्स ने फिल्म के वीएफएक्स की काफी तारीफ की थी. इसी फिल्म के बलबूते आज शाहरुख खान की कंपनी Red Chillies दुनियाभर की फिल्मों के VFX पर काम करती है.

शाहरुख खान इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार हैं जो बिजनेसमैन भी हैं, लेकिन उनका बिज़नेस बाकी एक्टर्स की तरह ऐसा वैसा नहीं होता. वे तकनीक पर ज्यादा रुचि रखते हैं, इसलिए उनके ज्यादातर बिज़नेस 'टेक्नोलॉजी' से जुड़े हुए हैं. जिसमें से एक रेड चिलीज भी है. यह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के साथ साथ वीएफएक्स और एनीमेशन पर काम करने वाली भी कंपनी है. 2011 में भले ही 'रा.वन' के वीएफएक्स और फिल्म के कांसेप्ट को लोगों ने न पसंद किया हो, लेकिन जब आज फिल्मों में वीएफएक्स की बात होती है तो सबसे पहले और सबसे अच्छा VFX रा.वन का ही बताया जा रहा है.

शाहरुख खान ने की थी भविष्यवाणी

शाहरुख खान काफी दूर की सोच रखने वाले अभिनेता है. वे अक्सर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया भर में आगे ले जाने के पक्षधर रहें हैं. Ra.One में उन्होंने पहला प्रयोग किया था, लेकिन निराशा हाथ लगी. इसके बाद भी उन्होंने प्रयोग करना नहीं छोड़ा. उन्होंने फिल्म 'फैन' और 'जीरो' में भी VFX का इस्तेमाल किया था. आज बॉलीवुड फिल्मों से जिस तरह लोगों का मन उचट गया है इसकी भविष्यवाणी शाहरुख खान ने 10 साल पहले ही कर दी थी. साल 2011 में प्रीति जिंटा के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख ने यह अंदाजा पहले ही लगा दिया था कि एक समय बॉलीवुड का बुरा दौर आएगा और लोगों का इंट्रेस्ट हिंदी फिल्मों में कम हो जाएगा.

'बिल्कुल अलग फिल्में बनाना चाहता हूं'

तब शाहरुख ने कहा था, 'इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे लगता है कि जब मेरा करियर खत्म हो तब मैं विलन बनने, हिरोइन से रोमांस करने और डांस करने के अलावा भी कुछ छाप छोड़कर जाऊं. मैंने यह सब अपने लिए किया था लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग पीछे देखें और मुझे याद करते हुए हिंदी फिल्मों में वीएफएक्स के लिए मुझे याद करें. मैं इंडस्ट्री में कुछ ऐसा छोड़कर जाना चाहता हूं जो फिल्मों से आगे हो और हमारी फिल्मों को पूरी दुनिया के सामने ले जाए. मैं तकनीक को कंट्रोल कर सकता हूं और इसीलिए मैंने 'रा. वन' बनाई थी.'

फिल्ममेकर्स पर मारा था शाहरुख ने ताना

शाहरुख ने बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर्स पर भी कॉमेंट किया था. उन्होंने आगे कहा, 'मैं बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़े फिल्ममेकर्स का दोस्त हूं लेकिन वे सब बेहद मूर्ख हैं. वे केवल रोमांटिक फिल्में बनाना चाहते हैं लेकिन मैं इससे आगे जाकर दुनिया पर राज करना चाहता हूं. चलिए ऐसी फिल्में बनाएं जिन्हें लंदन या अमेरिका में भारतीय लोग दुनिया के सामने गर्व से बताएं कि ये फिल्में भारत में बनी है और उतनी ही अच्छी हैं जितनी स्पाइडर-मैन.'

'लोग देखना बंद कर देंगे हमारी फिल्में'

शाहरुख ने आगे कहा अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ेगी तो लोगो का रुझान भी इसकी तरफ से हट जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमें लार्जर दैन लाइफ सिनेमा की तरफ बढ़ना चाहिए क्योंकि अगर हमने ऐसा नहीं किया तो आने वाली यंग जेनरेशन हमारी फिल्में देखना बंद कर देगी. वे इंटरनैशनल फिल्में देखने लगेंगे. मुझे लगता है कि उन्हें हमारे सुपरहीरोज मिलें. हमारी पौराणिक कहानियों में बताने के लिए बहुत अच्छी कहानियां हैं.'

सच निकली शाहरुख की भविष्यवाणी

शाहरुख खान ने ये सब बातें तब कही थीं जब इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नहीं थे और लोग बहुत सीमित तौर पर केवल सिनेमाघरों के जरिए इंटरनेशनल सिनेमा तक पहुंच पा रहे थे. शाहरुख ने तब वैसी ही फिल्मों के बारे में बात की थी जैसी आज लोग पसंद कर रहे हैं. इन बिग बजट फिल्मों में खूब वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और ये भारत की पौराणिक कहानियों पर आधारित हैं. इनके अलावा भी इंडियन ऑडियंस अब 'पुष्पा', 'RRR' और 'केजीएफ' जैसी फिल्मों में दिखाए गए लार्जर दैन लाइफ किरदारों को पसंद कर रहे हैं.

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख

Shah Rukh Khan के Upcoming Films की बात करें तो वह अब फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह तापसी पन्नू के साथ राजकुमार संतोषी कि फिल्म 'डंकी' में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ 'जवान' भी कर रहे हैं जिसमें वह नयनतारा के साथ नजर आएंगे.

Next Story