बिहार

बिहार में बवाल: RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर छात्रों ने ट्रेन फूंक दी, खूब हिंसा हुई

बिहार में बवाल: RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर छात्रों ने ट्रेन फूंक दी, खूब हिंसा हुई
x
Ruckus in Bihar: जिन लोगों ने ट्रेन रोकी और रेलट्रैक में प्रदर्शन किया उन्हें कभी रेलवे नौकरी नहीं देगा

Ruckus in Bihar: देश के बिहार राज्य में छात्रों ने बवाल मचाया हुआ है, कई जिलों में जमकर हिंसा हुई है, पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े, भकडे हुए छात्रों ने ट्रैक में खड़ी रेलगाड़ी को आग के हवाले कर दिया, ट्रेन ट्रैक में धरना दिया और ये सब हंगामा इस लिए हुआ क्योंकी काफी समय से RRB-NTPC का रिजल्ट जारी नहीं हुआ था।



  • पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले दागने पड़े, इस दौरन फायरिंग हुई कई घायल हुए
  • छात्रों ने ट्रेन को आग में झोंक दिया
  • रेलवे ने कहा ऐसा करने वाले आरोपियों को कभी रेलवे की नौकरी नहीं मिलेगी
  • RRB-NTPC का रिजल्ट जारी नहीं होने से छात्रों ने उत्पात मचाया
  • छात्रों ने भीखना पहाड़ी, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा, मुज्जफनगर रेलवे ट्रैक और सचिवालय हाल्ट में प्रदर्शन किया
  • काफी देर तक 2 दर्जन ट्रेनों का संचालन रुका रहा
  • मंगलवार की शाम 5 बजे के बाद आंदोलन थमा
  • सीतामढ़ी और आरा पुलिस स्टेशन में पथराव हुआ

ट्रेन में आग लगा दी


नवादा में आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचाया, आरा-सासाराम रेलवे स्टेशन में एक पैसेंजर ट्रेन की बोगी को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया, सीतामढ़ी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पथराव हुआ। नवादा में भी उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेलवे की संपत्ति को आग में झोंक दिया। किसी तरह आग को काबू में पाया गया।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story