
Nitish Kumar Punch Video: बिहार सीएम नितीश कुमार को जड़ा मुक्का, आरोपी बीवी से परेशान था

Nitish Kumar Punch Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने हमला कर दिया, जब वह बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. जैसे ही नितीश कुमार मंच पर चढ़ें वैसे ही वहां मौजूद एक शख्स दौड़कर उनके पास पहुंचा और उनकी पीटकर जोरदार मुक्का जड़ दिया। इतने में ही नितीश कुमार के पास मौजूद नेताओं और गार्ड्स ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन नितीश कुमार ने अपने लोगों से उसे छोड़ देने के लिए कहा. हालांकि बिहार सीएम को मुक्का मारने वाले लड़के को हिरासत में ले लिया गया है।
पूरा मामला समझिये
बिहार सीएम नीतीश कुमार 2 दिवसीय दौरे पर अपने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र गए हुए हैं. रविवार शाम जब वह बख्तियारपुर में शीलभद्र प्रतिमा के माल्यार्पण में पहुंचे तभी उनके साथ यह घटना घटित हो गई. भीड़ से निकलर एक शख्स दौड़ता हुआ नितीश कुमार के करीब पहुंच गया. उसे सीएम के गार्ड्स भी उनके करीब जाने से नहीं रोक पाए. तभी उसने नीतीश कुमार की पीठ में जोर से घूसा मार दिया।
Bihar : A person tried to punch Bihar CM Nitish Kumar in Bakhtiarpur. Person has been arrested and is being interrogated. pic.twitter.com/zhM3RdNjEF
— Ashish (@aashishNRP) March 27, 2022
एक पल के लिए सीएम सहम से गए लेकिन उन्होंने खुद को संभाला। और जब मौके पर मौजूद पुलिस ने उस युवक को पीटना चाहा तो नीतीश ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। फिर भी पुलिस ने राज्य के मुख्यमंत्री पर हाथ उठाने वाले आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई.
सोने की दुकान चलता है आरोपी
पता चला है कि नितीश कुमार को मारने वाला आरोपी बख्तियारपुर में सोने-चांदी की दुकान चलाता है. उसकी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया है इसी लिए वह परेशान रहता है। लेकिन उसने अपने लिए अब और बड़ी परेशानी खड़ी कर ली है। एक राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.
