Motihari Train Fire: बिहार के मोतिहारी में धू-धू कर जलने लगी यात्रियों को ले जा रही ट्रेन, जान बचाने के लिए कूदे पैसेंजर
Motihari Train Fire News: यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग तेजी से फैलने लगी। यह घटना रविवार की सुबह बिहार के मोतिहारी की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। ट्रेन में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन में आग लगने की घटना होना सामने आया है।
#Bihar के #Motihari में #Raxaul से #Narkatiaganj जाने वाली पैसेंजर #TRAIN में लगी आग
— FM News India (@fmnews_india) July 3, 2022
आनन-फानन में ट्रेन में सवार यात्रियों को तुरंत उतारा गया
बची बोगी को अलग किया गया
अब इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाने की तैयारी@NitishKumar pic.twitter.com/d25gJk6Gs4
रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ आई काम
ट्रेन में लगी हुई आग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को जैसे ही लगी तो उन्होने ट्रेन को रोक दिया और यात्रियों को नीचे उतारने के बाद ट्रेन के डिब्बों को बचाने में जुट गए। इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया। जिससे आग डिब्बों तक न पहुँच सकें। तो वहीं रेलवे कर्मचारियों के इस कदम से किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है।
सुबह साढ़े 5.30 बजे चलती है उक्त ट्रेन
जानकारी के तहत 05541 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) रोज सुबह 5ः10 बजे रक्सौल जंक्शन से चलती है। तो वही रविवार को ट्रेन जब रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने धुआं देखा और ट्रेन को रोकने के साथ ही ट्रेन और यात्रियों सुरक्षा को लेकर कदम उठाया।
दूसरे इंजन से ले जाई गई ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रेन का इंजन जल गया, जबकि रेल कर्मचारी एवं यात्री सुरक्षित है। ट्रेन में दूसरा इंजन लगा कर नरकटियागंज ले जाया गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। वही आग कैसे लगी है इसकी जांच रेल अधिकारी कर रहें है।