बिहार

बिहार में फिर से पत्रकार को मारी गोली, दर्द से कराह रहा था पीड़ित और पुलिस वाले ठहाके मार रहे थे, देखें वीडियो

बिहार में फिर से पत्रकार को मारी गोली, दर्द से कराह रहा था पीड़ित और पुलिस वाले ठहाके मार रहे थे, देखें वीडियो
x
Journalist shot again in Bihar: इस घटना के बाद बिहार पुलिस का असली चेहरा देखने को मिलता है, जो गोली मरने वालों की करतूत पर ठहाके मर रहे हैं

बिहार के अररिया में एक लोकल जर्नलिस्ट को जान से मारने की कोशिश की गई . आरोपियों ने उस पत्रकार को गोली मार दी, ये घटना बीते रविवार शाम की है, जब अररिया के एक स्थानीय पत्रकार को सुमन नामक आरोपी ने शूट कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमे, गोली लगने से घायल पत्रकार दर्द से कराह रहा है और वहीं उसके ठीक सामने खड़े पुलिस वाले ठहाके मर के हंस रहे हैं। अररिया पुलिस के इस अमानवीय रवैये के बाद लोग पुलिस को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

गोली चलाने वाला भी अस्पातल में भर्ती

पता चला है कि जिस आरोपी ने पत्रकार पर गोली मार के हमला किया है उसका नाम सुमन है और जब उन पत्रकार पर गोली चलाई तभी वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेदम पिटाई कर दी। गोली चलाने वाला आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

क्यों मारी गोली

पता चला है कि जिस पत्रकार को गोली लगी है उनका नाम बलराम विश्वास है और वह अररिया के रानीगंज के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व से चल रहे विवाद के कारण आरोपी ने पत्रकार पर हमला किया है।

पुलिस हंस रही थी


जैसे ही घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन पीछे खड़े पुलिस वाले जोर जोर से हंसते रहे, इतने में एक अधिकारी ने बाकियों से पूछा क्यों है रहे तो इसके बाद वह पुलिस अधिकारी भी हंसने लगा।

तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार को घेर लिया

इस घटना के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार को घेर लिया और मधुबनी में हुई पत्रकार की हत्या का उदाहरण देने हुए कहा कि कोई इस घटना के बाद इसे जंगल राज कहेगा तो उसपर जुर्माना लगा दिया जाएगा, विज्ञापन बंद कर देंगे, ब्लैकमेल करेंगे, और दूसरे तरीके से मैनेज कर लेंगे लेकिन गुंडागर्दी जारी रहेगी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story