
Indian Railways: 1 अगस्त से पटना, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

Indian Railway news: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा दिनांक 1 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
1. 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल: 03323 सिंदरी टाउन धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
2. 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल: 03324 धनबाद-सिंदरीटाउन पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी।
3.03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल: 03311 बरवाडीह डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी।
4. 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 03312: डेहरी ऑन सोन बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।
5. 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल: 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 01.08.2021 से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा। गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी।
6. 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल: 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी।
7. 03616 गया जमालपुर पैसेंजर स्पेशल: 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
8. 03615 जमालपुर गया पैसेंजर स्पेशल: 03615 जमालपुर गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी।
9. 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल: 03628 गया किऊल पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी।
10. 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल: 03627 किऊल-गया पैसेंजरस्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी।
11. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल: 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी।
12. 03612 सासाराम पटना पैसेंजर स्पेशल: 03612 सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम पटनासे 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
यात्रीगण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।