
भागलपुर में ब्लास्ट: घर में हुए कई धमाके से 8 लोगों की मौत, आठ जख्मी, रेस्क्यू जारी

Blast in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में 3 मार्च की दरमियानी रात एक घर में एकसाथ कई धमाके हुए, जिस घर में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह निस्तेनाबूत हो गया, इस घटना में अबतक 8 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य कर रही है. वहीं धमाका कैसे हुआ इसकी जाँच भी शुरू हो गई है।
पूरा मामला क्या है
भागलपुर में गुरुवार 3 मार्च की रात तीन मंजिला इमारत में लगातार कई ब्लास्ट हुए, इमारत धराशाई हो गई और उसमे रह रहे लोग मलबे में दबने से मर गए. इस घटना में अबतक 8 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है जिसमे 6 पुरुष और 2 महलाएं शामिल है. घायलों को बचाकर उन्हें जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पातल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है
यह मामला भागलपुर के ततारपुर इलाके का है, जिस इमारत में विस्फोट हुआ है वहां से ततारपुर थाना सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है. आसपास के लोगों का आरोप है कि जिस तीन मंजिला इमारत में धमाका हुआ है वहां अवैध रूप से बम बनाए जाते थे. पुलिस ने इस घटना के बाद कुछ लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है।
अधिकारीयों ने क्या कहा
"शुरुआती जाँच में पता चला है कि घटना वाली इमारत में देसी बम और पटाखें बनाए जाते थे, एफएसएल की टीम की जाँच के बाद यह पता चलेगा की ब्लास्ट क्यों हुआ- भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार
पता चला है कि जिस घर में धमाके हुए हैं वहां का परिवार भी पठाखें बनाने के कारोबार में शामिल तह, इस धमाके से आसपड़ोस के घरों को भी नुकसान हुआ है, मामले की जाँच हो रही है- भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन
पीएम ने सीएम से की बात
इस घटना के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नितीश कुमार से फोन में बात की और हालातों के बारे में जाना। वहीं पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा की- बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है, मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ, मेरी सीएम नितीश कुमार से बात हुई है, बचाव कार्य चल रहा है, पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।
