
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल में युवा...

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बैठक के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जानकारी अनुसार निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चल रही बैठक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। बताया गया है कि बैठक के दौरान भोपाल में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर विवाद शुरू हो गया और जमकर हंगामा खड़ा हो गया। कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और हूटिंग शुरू हो गई। जानकारी मिली है कि बैठक के दौरान हुए हंगामा से नाराज कांग्रेस संगठन वरिष्ठ नेताओं ने हंगामा करने वालें कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी से निष्कासित
नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल को 6 वर्ष के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सोमवार को हुई अनुशासन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा की गई है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस और अग्रवाल समर्थकों में हड़कम्प मच गया है।





