- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP NEWS : मध्यप्रदेश...
MP NEWS : मध्यप्रदेश के युवा मांग रहे थें नौकरी, पुलिस ने बरसाये डंडे, मच गई भगदड़
भोपाल। प्रदेश के बेरोजगार युवक रोजगार की मांग को लेकर एक जुट हो गये और भोपाल में बुधवार को रैली निकाल रहे थें। इस दौरान पुलिस ने युवकों पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया।
रोजगार के लिए प्रदर्शन
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि एमपी में पिछले कई वर्षो से सरकारी विभागों में भर्तियां नहीं की गई हैं। जिसके कारण योग्य उम्मीदवारों की उम्र सामाप्त हो रही है।
उनका कहना है कि जहां कर्मचारी लगातार रिटायर हो रहे है वही कार्यालय में काम करने के लिये स्टाफ नही है। जिससे काम काज पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती करनी चाहिए।
11 वर्षो से शिक्षकों की नही हुई भर्ती
आंदोलन कर रहे लोगो को कहना है कि प्रदेश में पिछले 11 वर्षो से शिक्षक भर्ती नहीं हुई है, जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं, अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा चुके हैं उन्हें भी पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार है।
तो वही पुलिस, नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टॉफ की समस्याएं हो, या फिर किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मांग उठा रहे हैं, पर कोई हल नहीं निकल रहा है।
रास्ते बदलते रहे युवा
एमपी के बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेश भर के युवाओं को भोपाल में एकजुट होने का आह्वान किया था। इसके चलते बुधवार सुबह से ही कई युवा रोशनपुरा चौराहे पर जुटने लगे। पुलिस का पहरा का देख कर संगठन ने लोकेशन बदली। वे नीलम पार्क में पहुंचने लगे, इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ उन्हे रोक लिया बल्कि लाठी भी बरसाई।