
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अपनी ही सरकार पर भड़की...
भोपाल
अपनी ही सरकार पर भड़की विधायक कृष्णा गौर, कहा-प्रशासन बिल्डर की सुनता है, विधायक की नही : BHOPAL NEWS
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
17 March 2021 11:30 PM IST

x
BHOPAL NEWS: भाजपा विधायक कृष्णा गौर (BJP MLA Krishna Gaur) ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से अपने क्षेत्र के वार्ड 53 और 55 में मूलभूत सुविधाओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इन वार्डों की कई कालोनियों ने आज भी घुटनों तक सीवेज का पानी भरा हुआ है। वे हर तरह के प्रयास कर चुकी हैं पर इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है।
BHOPAL NEWS: भाजपा विधायक कृष्णा गौर (BJP MLA Krishna Gaur) ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से अपने क्षेत्र के वार्ड 53 और 55 में मूलभूत सुविधाओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इन वार्डों की कई कालोनियों ने आज भी घुटनों तक सीवेज का पानी भरा हुआ है। वे हर तरह के प्रयास कर चुकी हैं पर इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि वे प्रशासन को भी अवगत करा चुकी हैं पर प्रशासन बिल्डर की सुन रहा है उनकी नहीं। इस पर सभापति लक्ष्मण सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि प्रशासन बिल्डर की सुन रहा है विधायक की नहीं। यह गंभीर बात है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिल्डरों के जो प्लाट नगर निगम के पास बंधक रहा हैं उन्हें बेंच कर इन कालोनियों में विकास के कार्य कराए जाएंगे।
Next Story




