भोपाल

बेनामी सम्पत्ति पर बड़ी कार्रवाई, 125 करोड़ कीमत की 225 सम्पत्ति अटैच...

भोपाल। प्रदेश में बेनामी सम्पत्ति पर आयकर विभाग ने बडी कार्रवाई की है। विभाग ने एक चूडी और जमीनी कारोबारी की 125 करोड़ कीमत की 225 सम्पत्ति को आटैच किया है। पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद मिले दस्तावेजों को जांच करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्डन कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा था।

भोपाल। प्रदेश में बेनामी सम्पत्ति पर आयकर विभाग ने बडी कार्रवाई की है। विभाग ने एक चूडी और जमीनी कारोबारी की 125 करोड़ कीमत की 225 सम्पत्ति को आटैच किया है। पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद मिले दस्तावेजों को जांच करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पिछले साल अगस्त 2020 में गोल्डन कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के कई ठिकानों पर छापा मारा था।

रिस्तेदार व कर्मचारियों के नाम

इस पूरे मामले में सबसे चैकाने वाली बात यह सामने आई हैं कि आरेापी ने अपने कम्पनी के कर्मचारी तथा रिस्तेदारांे के नाम से काफी सम्पत्ति खरीदी थी। वह नामितो से विभाग द्वारा पूछताछ करने पर खुलासा हुआ की जिसके नाम से सम्पत्ति है उसे इसके बार मे जानकार ही नही है।

दूसरे प्रदेशों में मिली सम्पत्ति

जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में खरीदी गई थी। इसके अलावा मुंबई के गोरेगांव, आगरा, गोवा में हैं। करीब 265 एकड़ रबके की जमीनें मिली हैं, इनमें 45 प्लाॅट, दुकान और फ्लैट भी शामिल हैं।

भोपाल के कई गावों मिली जमीन

जानकारी के अनुसार भोपाल में सिविल लाइन, एमपी नगर, श्यामला हिल्स, सिग्नेचर रेजीडेंसी, बीडीए कॉलोनी समेत शहरों से सटे 40 गांवों में जमीने की खरीदी की गई। जिसका भुगतान 8 बैंक से 35 से अधिक बैंक खातों से भुगतान किया गया।

Next Story