- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश भाजपा के...
मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक रमेश शर्मा का हार्टअटैक से निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक रमेश शर्मा का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक रमेश शर्मा का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है. गुट्टू भैया के नाम से लोकप्रिय पूर्व एमएलए रमेश शर्मा बुधवार की देर रात एक शादी समारोह से लौटे थें और उन्हें लगभग 2 बजे बेचैनी और सीने में दर्द होने लगा, इसके कुछ ही देर में उनका निधन हो गया.
पूर्व विधायक के निधन पर सीएम शिवराज ने शोक जताया
पूर्व एमएलए रमेश शर्मा के निधन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है और इसके व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
सीएम ने लिखा, "आदरणीय रमेश शर्मा जी 'गुट्टू भैया' छात्र राजनीति के जमाने से वरिष्ठ साथी थें. ऐसे सरल, सहज, नेक और आत्मीय व्यक्तित्व वाले गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है. आपका ऐसे जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जाएगा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें.
आदरणीय रमेश शर्मा जी "गुट्टू भैया" छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे; ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2023
आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को… pic.twitter.com/0eICiRmppw