
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ज्योतिरादित्य सिंधिया...

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने दिल्ली से लेकर भोपाल तक खलबली मचा दी है। यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया कभी हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठते थे लेकिन भाजपा में जाने के बाद कहां पहुंच गये। भाजपा में सिंधिया बैकबेंचर बनकर रह गये हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में होते तो सिंधिया मुख्यमंत्री भी बनते लेकिन वह भाजपा में रहकर मुख्यमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें वापस आना होगा।
मिली जानकारी अनुसार पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोलते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं उन्हें दोबारा आने पर पार्टी में निर्णायक भूमिका नहीं मिलेगी। राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आरएसएस की विचाराधारा से लड़ने का आह्वान किया।
राहुल गांधी ने सिंधिया को आॅफर करते हुए कहा कि कांग्रेस समंदर है, सबसे लिए दरवाजे खुले हैं। किसी को आने से पार्टी में कोई नहीं रोकेगा और कांग्रेस की विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले को जाने से भी कोई नहीं रोकेगा। राहुल गांधी के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही भाजपा में शामिल हो गये लेकिन कांग्रेस के नेता उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं।




