भोपाल

Bhopal News : कोरोना का असर, रोजगार की तलाश में गये मजदूर लौटने लगे घरों की ओर

भोपाल (Bhopal News in Hindi) : कोरेाना का असर साफ तौर पर सड़कों पर दिखने लगा है। रोजगार की तलाश में घर छोड़कर परदेश गये मजदूर वापस घर की ओरे चल पडे हैं। मजदूरों की भीड़ सड़क पर साफ तैर दिख रही जो कोरोना की ओर इसारा कर रही है। इस तरह की भीड सामान्य तौर पर देखने को नही मिलती है। लोग साधन की परवाह किये बगैर जो भी साधन मिल रहा उसी में सफर कर घर पहुंचने की जल्दी में हैं। वह काम की ओर किसी का ध्यान नही है। 

भोपाल (Bhopal News in Hindi) : कोरेाना का असर साफ तौर पर सड़कों पर दिखने लगा है। रोजगार की तलाश में घर छोड़कर परदेश गये मजदूर वापस घर की ओरे चल पडे हैं। मजदूरों की भीड़ सड़क पर साफ तैर दिख रही जो कोरोना की ओर इसारा कर रही है। इस तरह की भीड सामान्य तौर पर देखने को नही मिलती है। लोग साधन की परवाह किये बगैर जो भी साधन मिल रहा उसी में सफर कर घर पहुंचने की जल्दी में हैं। वह काम की ओर किसी का ध्यान नही है।

पहले ही छीन चुका है रोजगार

कोरोना की वजह से लाखों लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं काम के लिए लोग परेशान है। पिछले वर्ष कोरेाना की वजह से लोगों ने काम धंधा बंद परदेश से घर लौट आये। अब वापस जाने के बाद काम नहीं मिला और मिला भी तो वहां कार्य के घंटे बढा दिये गये।

कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

बाहर से मजदूरों का जत्था आये दिन आ रहा है। इसमे कई संक्रमित होगे। इन संक्रमितों के सम्पर्क में आने से और भी लोग संक्रमित होगे। प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों हो यह फिर बस स्टैण्ड सब जगह स्वास्थ्य आमले की टीम मौजूद रहकर आने वाले लोगों के कोरोना जांच की जाय।

घर पहुंचना उद्देश्य, साधन चाहे जो मिले

बस, ट्रेन, आटो, ट्रक जो भी साधन मिल रहा है उसी से लोग आ रहे है। लोगों को पछिले वर्ष के लाकडाउन का भय सता रहा है। लोगों को लगता है कि अगर एक साथ बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया तो पहुंचने के लिए कोई साधान नही मिलेगा।

Next Story