भोपाल

Coronavirus के बीच CM SHIVRAJ ने किया राहतों का ऐलान, पढ़िए !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
Coronavirus के बीच CM SHIVRAJ ने किया राहतों का ऐलान, पढ़िए !
x
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना आपदा में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग मदों के भुगतान की

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना आपदा में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग मदों के भुगतान की तारीख को बढ़ा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग डरें नहीं और उन्हें ये ना लगे कि भुगतान ना होने से उन्हें आगे परेशानी हो सकती है. जनता को दी राहत सरकार की ओर से लिए गए फैसले के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब बहुत से भुगतानों की तारीखों को बढ़ा दिया गया है. राज्य शासन ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैं इन भुगतानों की तारीखें बढ़ाई गईं

> किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान की तारीख को बढ़ा दिया गया है. ये तारीख पहले 31 मार्च थी, जो अब बढ़कर 30 अप्रैल कर दी गई है. >> इसी तरीके से प्रोफेशनल टैक्स के भुगतान की तारीख को भी बढ़ाया गया है. पहले प्रोफेशनल टैक्स के भुगतान की तारीख 31 मार्च थी, जो अब 30 अप्रैल कर दी गई है. >> इसी के साथ संपत्ति कर जमा करने की तारीख को भी बढ़ाया गया है. मध्य प्रदेश में लोग अब संपत्ति कर 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे. >> इसी के साथ संपत्ति की खरीद बिक्री की कलेक्टर गाइडलाइन की मियाद को भी बढ़ाया गया है. इसको भी अब 30 अप्रैल कर दिया गया है.

CM ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की चर्चा कोरोना आपदा के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर चर्चा की. सीएम ने इन सभी मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि अगर उनके राज्य में मध्य प्रदेश का कोई व्यक्ति फंसा हुआ हो तो उसकी मदद की जाए. मध्य प्रदेश सरकार अपने स्तर से भी लोगों को राहत देने के लिए कदम उठा रही है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story