भोपाल

Bhopal: रेल्वे अपने यात्रियों को अब कार की देने जा रहा सुविधा, बनाई जा रही व्यवस्था

Bhopal: रेल्वे अपने यात्रियों को अब कार की देने जा रहा सुविधा, बनाई जा रही व्यवस्था
x
हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) पर यात्रियों को बैटरी से चलने वाली कारों की सुविधा मिलेगी।

Bhopal / भोपाल। रेल्वे विभाग अपने यात्रियों को अब कार की सुविधा देने जा रहा है। खबरों के मुताबिक एमपी की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को बैटरी से चलने वाली कारे मिलेगी है। जानकारी के तहत बैटरी चलित कार की यह सुविधा 20 सितंबर से शुरू हो जायेगी। जंहा स्टेशन पहुचने वाले यात्रियों को कार मिलने लगेगी।

देना पड़ेगा शुल्क

खबरो के मुताबिक बैटरी से चलने वाली कार की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क देना होगा। यात्री प्लेटफॉर्म 1 और 5 पर टिकट बुकिंग काउंटर के पास बैटरी से चलने वाली कारों का लाभ उठा सकेंगे।

बीमार, विकलांगो को सुविधा

एमपी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा के मिलने से बीमार, विकलांग और बुजुर्ग यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। लम्बे चौड़े हबीबगंज रेल्वे स्टेशन में इस तरह के यात्रियों को आने और जाने में असुविधा हो रही थी। जिसे देखते हुये रेल्वे विभाग बैटरी चलित कार चलाने की तैयारी कर रहा है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story