भोपाल

भोपाल: सीएम राइज स्कूल में शिक्षकों के चयन में गड़बड़ी, की गई शिकायत

भोपाल: सीएम राइज स्कूल में शिक्षकों के चयन में गड़बड़ी, की गई शिकायत
x
MP Bhopal News: नए शैक्षणिक सत्र के लिए सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 17 जून से प्रारंभ हो गई है।

MP Bhopal News: सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) में शिक्षकों के चयन को लेकर गड़बड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लाइब्रेरियन विमल रोहित ने भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में शिकायत दर्ज कराई है। विमल रोहित की माने तो वे एमएलबी क्रमांक- 1 में पदस्थ थे। एमएलबी को सीएम राइज को सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) बनाने के लिए शिक्षकों का चयन किया गया था। इसमें विमल रोहित ने भी आवेदन किया था। परीक्षा में जिला चयन सूची में विमल का नाम लाइब्रेरियन में दूसरे नंबर था। गाइडलाइन के हिसाब से स्कूल पहले से पदस्थ होने के कारण भी इन्हें प्राथमिकता दी जाना थी। लेकिन जब भोपाल से पदस्थापना सूची जारी हुई तो एमएलबी क्रमांक-1 सीएम राइज स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर 12वें क्रम पर मौजूद शिक्षिका की पदस्थापना कर दी गई। जिसके बाद मामले की शिकायत विमल रोहित द्वारा भोपाल में कर दी गई है।

प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बताया गया है कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 17 जून से प्रारंभ हो गई है। बेहतर शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल में एलकेजी के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम मौका 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। व्यवस्था के तहत विद्यालयों में प्राचार्य सहित स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। पहले चरण में 17 जून से 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया का दौर चलेगा। इसके मद्देनजर सीएम राइज स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए साफ-सफाई के साथ बोर्ड व टेबिल-बेंच की पूर्ति कर ली गई है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story