भोपाल

भाजपा के बाद अब कांग्रेस कार्यालय में लाकडाउन

भोपाल (Bhopal News in Hindi): मध्य प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस कार्यालय में कोरोना के रोगी मिलने से कार्यालय को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल (Bhopal News in Hindi): मध्य प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस कार्यालय में कोरोना के रोगी मिलने से कार्यालय को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

7 दिनों के लिए कार्यालय बंद

भोपाल शहर में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में कोरोना का संक्रमण पहुंच जाने से कांगे्रस कार्यालय को 7 दिनो के लिए बंद कर दिया गया है। सात दिनों तक पीसीसी दफ्तर में फिलहाल किसी को एंट्री नहीं रहेगी।

कार्यालय को किया गया सैनिटाइज

दमोह चुनाव होने से लोगो का आना-जाना काफी रहा। इसी दौरान कोरोना का संक्रमण हो गया है। कोरोना की जानकारी होने के बाद एक ओर जहां कार्यालय को बंद कर दिया गया है तो वहीं कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है।

कोरोना टेस्ट करवाने की अपील

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों को कोरोना जांच करवाने के लिए कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि पिछले एक दो दिन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए थे. उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बीजेपी कार्यालय पहले ही बंद

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद बीजेपी कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि बीजेपी कार्यालय दस दिनों तक बंद रहेगा। दो कर्मचारी कार्यालय में रहकर कॉल सेंटर का काम देखेंगे।

Next Story