भोपाल

भोपाल से रीवा के लिए चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन : REWA NEWS

भोपाल से रीवा के लिए चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन : REWA NEWS
x
भोपाल (BHOPAL) । रेल प्रशासन द्वारा होली पर यात्रियों के अतिरित यातायात को लीयर करने के उद्देश्य से विशेष यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। होली (Holi) के अवसर पर हबीबगंज-रीवा हबीबगंज स्टेशनों के मध्य होली सुपरफाास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल (BHOPAL) । रेल प्रशासन द्वारा होली पर यात्रियों के अतिरिक्ति यातायात को लीयर करने के उद्देश्य से विशेष यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। होली (Holi) के अवसर पर हबीबगंज-रीवा हबीबगंज स्टेशनों के मध्य होली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (Superfast Special Express) चलाने का निर्णय लिया गया है।

जानकरी अनुसार गाड़ी संख्या 02175 हबीबगंज-रीवा (Habibganj-Rewa) होली स्पेशल एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से 26, 27 एवं 28 मार्च (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) को रात 10:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 02176 रीवा-हबीबगंज होली स्पेशल एक्सप्रेस रीवा स्टेशन से 27 एवं 28 मार्च (शनिवार एवं रविवार) को 11 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 8:45 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 1 प्रथम-सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 2 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी तथा 2 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02178 रीवा-हबीबगंज होली स्पेशल एक्सप्रेस रीवा स्टेशन से 30 एवं 31 मार्च (मंगलवार एवं बुधवार) को रात 10:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

जबकि गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 02177 हबीबगंज-रीवा होली स्पेशल एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से 31 मार्च (बुधवार) को सुबह 9:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7:15 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Next Story