- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- प्रधानमंत्री मोदी कि...
प्रधानमंत्री मोदी कि इस योजना में मचाया धमाल, किसानों को हर माह मिलेगा 3 हजार रुपए पेंशन, पढ़िए पूरी ख़बर...Rewa News
रीवा. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लघु तथा सीमांत किसानों को प्रति माह तीन हजार रुपए की वृद्धापेंशन दी जाएगी। इस योजना में 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानों को शामिल किया जाएगा। इस अलावा इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु में 2 हेक्टेयर अथवा उससे कम भूमि पर खेती करने वाले किसानों को मिलेगा। इन किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरा करने तक हर माह 55 से 200 रुपए प्रति माह का अंशदान देना होगा। राशि का निर्धारण किसान की आयु के अनुसार होगा।
दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन दर्ज हो
शासन के राजस्व रिकार्ड में किसान के नाम 2 हेक्टेयर अथवा उससे कम जमीन दर्ज होना अनिवार्य है। किसान जब 60 वर्ष की आयु पूरा कर लेगा तो वह पेंशन का हकदार हो जायेगा। यह पेंशन किसान को आजीवन मिलेगी किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 प्रतिशत पेंशन पाने की पात्रता होगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसान का आधार कार्ड, बचत बैंक खाता अथवा प्रधानमंत्री किसान खाता होना आवश्यक है।
ये होंगे अपात्र
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उन हितग्राहियों को नहीं मिलेगा जो अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष्ठ संगठन योजना आदि का लाभ ले रहे हैं। केन्द्र सरकार के श्रम और रोजगार मुद्रालय द्वारा लागू प्रधानमंत्री श्रमयोगी योजना और प्रधानमंत्री वयवंदन योजना में शामिल किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सांसद-विधायक समेत आयकर जमा करने वालों को नहीं मिलेगा लाभ
इसके अलावा उच्च आर्थिक स्थिति के हितग्राहियों संस्थागत भूमि धारक संवैधानिक पदों के वर्तमान पदधारक अथवा पूर्व पदधारक को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पूर्व अथवा वर्तमान मंत्रियों,,राज्य मंत्रियों, सांसद, विधायक, नगर निगम के पूर्व अथवा महापौर तथा जिला पंचायत के पूर्व अथवा वर्तमान अध्यक्ष को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। केन्द्र अथवा राज्य सरकार के मंत्रालय कार्यालय तथा विभिन्न विभागों एवं निकायों में सेवारत अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आयकर अदा करने वाले व्यक्ति भी योजना का पात्र नहीं होंगे।