ऑटो

World Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार को देख छूट जाएगा पसीना, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है इतने किलोमीटर

World Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार को देख छूट जाएगा पसीना, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है इतने किलोमीटर
x
World Smallest Car: दुनिया की सबसे छोटी कार को देख छूट जाएगा पसीना, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है इतने किलोमीटर! You will be shocked to see the world's smallest car, it runs so many kilometers in 1 liter of petrol

World Smallest Car: कार (Car) और माइलेज (Mileage) का रिश्ता काफी गहरा है। हर कोई जब वाहन खरीदता है तो वह माईलेंज की जानकारी सबसे पहले लेता है। तो वही अनोखी कारों को लेकर कार के शौकीनों में जरा हटके कारों के प्रति बेहद लगांव होता है।

ऐसी कारों में सुमार दुनिया की सबसे छोटी कार। जिसकी साइज देखकर लोग उसकी न सिर्फ हंसी उड़ाते है बल्कि कौतूहल भरी नजरों से बिना देखे नही रह पाते है।

World Smallest Car

कार चलाने वाला सख्स ऐलेक्स ऑर्चिन है। उसका कहना है कि कार का साइज देखकर लोग उसका मजाक बनाते हैं. लेकिन इसमें पेट्रोल का खर्च बाकी कारों के मुकाबले बहुत कम होता है। इस अनोखी कार का नाम पी50 है जो सिर्फ 134 सेंटीमीटर लंबी, 98 सेंटीमीटर चौडी है, वहीं इसकी हाइट महज 100 सेंटीमीटर है।

World Smallest Car

ब्रिटेन निवासी ऐलेक्स इस कार इस्तेमाल रोजना करते है। उनका कद करीब 6 फुट है, ऐसे में इतनी छोटी कार में बैठते या उतरते देख लोग दंग रह जाते हैं। ज्यादातर लोग उनकी छोटी सी कार का मजाक उड़ाते है। ऐलेक्स का कहना है कि वो अपनी कार के माइलेज से काफी खुश हैं।

World Smallest Car

ये कार 4.5 हॉर्सपावर वाले इंजन से लैस है और एक लीटर पेट्रोल में इसे 42 किमी तक चलाया जा सकता है। पील इंजीनियरिंग नामक कंपनी इस कार को बनाती है. पहले इस कार को 1962 से 1965 के बीच बनाया गया, बाद में इसे 2010 से इसका प्रोडक्शन दोबारा शुरू किया गया है.

World Smallest Car

ऐलेक्स का कहना है कि वो जिस भी राह से गुजरते हैं, लोग उन्हें पलटकर देखते हैं जिसकी वजह उनकी कार है. 2010 में इस कार को दुनिया की सबसे छोटी कार घोषित किया गया है और कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

World Smallest Car

भले ही ये कार साइज में इतनी छोटी हो, लेकिन इसकी कीमत आपको चकरा देगी. ऐलेक्स ने बताया कि नई पी50 की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है, यही वजह है कि उन्होंने सेकेंड हैंड पी50 खरीदी है. इसकी अधिकतम रफ्तार 37 किमी/घंटा है और इसी रफ्तार के साथ पिछले साल ही ऐलेक्स ने इस कार से पूरा ब्रिटेन घूमा है.

Next Story