ऑटो

Tata Punch EV जानें कब होगी लांच, कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देखें

Tata Punch EV जानें कब होगी लांच, कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देखें
x
Tata Punch EV : टाटा कम्पनी अपनी माइक्रो SUV के इलेक्ट्रिक मॉडल को जल्द ही लांच करने वाली है।

Tata Punch EV Specifications : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी और शीर्ष इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी Tata Motars ने पिछले महीने अपनी माइक्रो SUV Tata Punch को लांच किया था। इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही कम्पनी इसके इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही। Tata Punch EV को कम्पनी सेम प्लेटफार्म यानी की ALFA-tech प्लेटफॉर्म विथ Ziptron Technology पर बनाएगी। आज हम आपको Tata Punch EV से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले हैं। टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से लेकर माइलेज डिटेल्स जानेंगे।

Tata Punch Electric Car Specifications

  • Tata Punch EV Battery Capacity : 25.58kWh
  • Tata Punch EV Voltage : 220 voltage
  • Tata Punch EV Motar Type : परमानेंट मैगनेट Synchronous मोटर
  • Tata Punch EV Power : 3000RPM पर 57bhp की अधिकतम पावर जनरेट करेगी।
  • Tata Punch EV Torque : 3,500 rpm पर 110 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करने वाली है।
  • Tata Punch EV Range : सिंगल चार्ज में 280 km की रेंज प्रदान करेगी।
  • Tata Punch EV 0 To 80 : 13.5 सेकंड
  • Tata Punch EV Transmission : सिंगल स्पीड
  • Tata Punch EV Top Speed : 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
  • Tata Punch EV Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2023 तक लांच हो सकती है।
  • Tata Punch EV Price : 5.50 – 8.50 लाख रूपए के बीच इसकी कीमत होगी।

Tata Punch Electric Design

टाटा पंच EV के डिजाइन की बात करें तो यह अपने फ्यूल वर्जन की तरह दिखाई देगी केवल इलेक्ट्रिक ग्रिल को छोड़कर। फ्रंट में स्क्वायर्ड आउट व्हील आर्च, टेलगेट को डिवाइड करने वाली शार्प क्रीज़ और गोल आकार की टेल लाइट्स रैप-अराउंड टेल-लाइट्स के साथ फ्यूल के समान ही होने वाले हैं।

Tata Punch EV Features

नेविगेशन सिस्टम के साथ 7.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आईआरए कनेक्टिविटी टेक, ड्राइविंग मोड्स, वायरलेस चार्जर, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, बॉटम-फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर पावर विंडोज, क्रूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,हाइट अडजेस्टबल ड्राइवर सीट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स से लैस होगी।

Next Story