ऑटो

Top Selling Scooters In India: भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर्स

Top Selling Scooters In India: भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर्स
x
Top 5 Best Selling Scooters In India: अगर आप नया स्कूटर खरीदने वाले हैं तो ये न्यूज़ बड़े काम आएगी

Top Selling Scooters In India: भारत में स्कूटर्स काफी पॉपुलर हैं. हर घर में कम से कम एक स्कूटर देखने को मिल जाता है. बता दें कि देश में टू-व्हीलर मार्केट में 60% हिस्सा स्कूटर्स/स्कूटी का ही है. अब तो देश में कई कंपनियों ने कई तरह की स्कूटर्स लॉन्च कर दी हैं. लेकिन हम आपको उन 5 बेस्ट स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज़्यादा खरीदी जाती हैं.

टॉप 5 सेलिंग स्कूटर्स

Honda Activa 6G

भारत में सबसे ज़्यादा हौंडा एक्टिवा 6G बिकती है. इस स्कूटर में 109.51 cc का इंजन मिलता है. जिसे CVT के साथ ट्यून किया गया है. यह इंजन 7.73 Bhp की पॉवर और 8.90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. Honda Activa 6G 50 Kmpl का माइलेज देती है. इसकी कीमत 75,347 रुपए से 81,348 रुपए तक जाती है

Hero Pleasure Plus

दूसरे नंबर पर सबसे पॉपुलर स्कूटी Hero Pleasure Plus है. जिसमे 110.9cc का इंजन मिलता है. जो 7.9 bhp का पॉवर और 8.70 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। स्कूटी में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक है. कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर 50Kmpl का माइलेज देती है. इसकी कीमत 69,638 रुपए से लेकर 78,538 रुपए तक है।

सबसे ज़्यादा बिकने के मामले में टीवीएस जुपिटर तीसरे नंबर पर है. इसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है जो 7.88 bhp का पॉवर और 7.5 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह स्कूटी 6 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है, जो 50 kmpl का माइलेज देती है. TVS Jupiter की कीमत 72,190 रुपए से लेकर 88,498 रुपए है।

Hero Zoom

हीरो ज़ूम सेलिंग के मामले में चौथे नंबर पर है. स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, 8.05 bhp की पॉवर 8.7 Nm का पीक टॉर्क, 5.2 लीटर फ्यूल टैंक और 45 kmpl का माइलेज मिलता है. स्कूटर की कीमत 69,099 रुपए से लेकर 77,199 रुपए तक है।

Honda Dio

हौंडा डीओ सेलिंग के मामले में पांचवे नंबर पर है. इसमें 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7.76 bhp का पॉवर और 9 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें 5.3 लीटर फ्यूल और 55 kmpl का माइलेज मिलता है. इसकी कीमत 68,625 रुपए से लेकर 72,626 रुपए तक है।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story