ऑटो

Top 5 250cc Motorcycles: ये हैं टॉप फाइव 250 सीसी बाइक्स, जानें

Top 5 250cc Motorcycles: ये हैं टॉप फाइव 250 सीसी बाइक्स, जानें
x
Top 5 250cc Motorcycles : 250 सीसी सेगमेंट में आने वाली सबसे दमदार बाइक्स की सूची यहां दी गई है।

Top 5 250cc Bike In India : भारत में 250cc Segment में डिफरेंट पर्पज के लिए बाइक्स की भरमार है। इस सेगमेंट की बाइक्स सिटी और लॉन्ग राइड दोनों के हिसाब से परफेक्ट रहतीं हैं। अगर आप Best Bikes In 250cc Segment की तलाश में हैं तो हम आपको यहां पर Top-5 250cc Bikes के बारे में बताने जा रहें हैं, जो की सबसे कम कीमत में स्टाइलिश होने के साथ पावरफुल इंजन के साथ आती हैं।

Bajaj Pulsar N250 and F250

दोनों ही बाइक्स में एक समान 250cc का इंजन मिलता है, जो की एयर-आयल कूल्ड इंजन है। जो की 24.5 PS का पावर जनरेट करता है और 21.5 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। Pulsar N250 और Pulsar F250 की कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.41 लाख रुपये एक्स शो रूम है।

Yamaha FZ 25

अगर आपको इस सेगमेंट में बढ़िया माइलेज वाली बाइक चाहिए जिसके लुक्स भी काफी ज्यादा बढ़िया हो तो Yamaha FZ 25 अच्छा विकल्प है. जिसका इंजन 250cc का मिलता है हालांकि यह एयर कूल्ड है. इंजन 20.8 PS की पीक पावर और 20.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.48 लाख रूपए शुरुआती है।

Gixxer 250

अगर आपको इस सेगमेंट में एक अंडरपावर बाइक नहीं चाहिए तो ये एक परफेक्ट बाइक है. इस बाइक का इंजन 26.5hp की पावर और 22.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह राइडर को फन राइडिंग का अनुभव प्रदान करती है। शुरूआती एक्स शोरूम प्राइज 1.81 लाख रुपये है।

Gixxer SF 250

यह नेकेड गिक्सर का फेयर्ड वर्जन है जो की सेम इंजन के साथ आता है। इसकी कीमत 1.92 लाख रूपए शुरुआती एक्स शो रूम है.

Bajaj Dominar 250

बजाज डोमिनार में ड्यूक 250 के इंजन का प्रयोग किया गया है। जिसकी ट्यूनिंग अलग की गई है। जो की 27 hp का पावर और 23 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसकी कीमत 1.75 लाख रूपए एक्स शो रूम है।

Next Story