ऑटो

300 से 400 सीसी सेगमेंट में आने वाली टॉप 3 बाइक्स, जानें कौनसी हैं

300 से 400 सीसी सेगमेंट में आने वाली टॉप 3 बाइक्स, जानें कौनसी हैं
x
Best Bikes Between 300 to 400 cc : 300 से 400 सेगमेंट के बीच आने वाली टॉप 3 बाइक्स जो स्टाइलिश लुक्स, माइलेज और बढियां रोड प्रजेन्स के साथ आती हैं।

Top 3 Bike In 300-400cc Segment : अगर आपको भी 300 से 400 सेगमेंट के बीच कोई बढ़िया सी बाइक खरीदना है, जिसमें आप डेली कम्यूटिंग के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकें। आप अपने बाइक राइडिंग के शौक को पूरा कर सकें और अपने लिए Best Bike ले सकें इसके लिए हम आपको कुछ पावरफुल बाइक्स (Powerful Bikes In 300cc to 400cc Segment) के बारे में बताने वाले हैं। जो की 300cc से 400सीसी के सेगमेंट में आती हैं।

Best Bike In 300-400cc Segment

1. Jawa 42


जावा 42 जावा की ओर से आने वाली बेस्ट क्रूजर बाइक है, जो की इस सेगमेंट में आने के बावजूद टॉप स्पीड प्रदान करती है। और स्टाइलिश लुक के तो क्या ही कहने मतलब लाजवाब है। यह 294.72cc के इंजन के साथ आता है। जो की 27.33 PS की पावर जेनरेट करता है और 26.84Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 30kmpl का एवरेज प्रदान करती है, इसकी शुरूआती कीमत 1,74,573 रूपए होगी।

2. Honda H'ness CB350


हौंडा की यह बाइक नार्मल साइज में बिग बाइक वाली फीलिंग देती है, बेहतर कंट्रोल के साथ आने वाली इस बाइक में 348.36 सीसी का इंजन मिलता है, जो की 21.07 PS की पावर और 30Nm का पीक पावर प्रोड्यूस करता है। वहीं 35 से 45 के बीच माइलेज मिल जाता है.

3. Benelli Imperiale


बनेली की यह बाइक काफी ज्यादा क्लासिक डिजाइन के साथ आती है, इसका 374 सीसी का इंजन 21 पीएस की पावर जेनरेट करता है व 29Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इसकी कीमत 2,34,886 रूपए शुरूआती एक्स शो रूम है।

Next Story