ऑटो

Tata Nexon : देश की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली Sub Compact SUV, 8 लाख रूपए से कम में मिलते हैं धांसू फीचर्स

Tata Nexon : देश की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली Sub Compact SUV, 8 लाख रूपए से कम में मिलते हैं धांसू फीचर्स
x
Tata Nexon Specifications And Features : टाटा मोटर्स नेक्सन टाटा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है.

Tata Nexon Specifications And Features : टाटा मोटर्स नेक्सन टाटा (Tata Nexon) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है. जो की अपने सेगमेंट में Best Selling SUV Under 10 Lakh है। Tata Nexon सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV सेगमेंट में आती है, जो की 5 सीटर कार है। अक्टूबर के महीने में इस कार की कुल 13,767 यूनिट की बिक्री हुई है। इसकी कॉम्पिटिटर्स की बात करें तो (Tata Nexon Competitor), महिन्द्रा एक्सयूवी300, टोयोटो अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू प्रमुख हैं। आइये जानते हैं टाटा नेक्सॉन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जो कि इसे बेस्ट इन द सेगमेंट बनाते हैं (Tata Nexon Specifications And Details)।

Tata Nexon Specifications

Tata Nexon Engine : 1497

Tata Nexon No. Of Cylinder : 4 Cylinder

Tata Nexon Power : 108.49bhp

Tata Nexon Torque : 260nm

Tata Nexon Fuel Tank Capacity : 44 Litres

Tata Nexon Mileage : 22.07 kmpl

Tata Nexon Body Type : SUV

Tata Nexon Transmission : ऑटोमैटिक

Tata Nexon GearBox : 6 स्पीड

Tata Nexon Features

यह SUV, 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है, इसका ग्राउंड क्लीरेंस 209mm का है। 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पावर स्टीयरिंग, फ्रंट और रीयर पावर विंडोज, क्रूज कंट्रोल, व 3 ड्राइविंग मोड के साथ आती है।

Tata Nexon Additional Features

फीचर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वॉयस अलर्ट- लो फ्यूल, डोर ओपन, सीट बेल्ट रिमाइंडर और कई अन्य, फास्ट यूएसबी चार्जर, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक्सप्रेस कूल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायररिपोर्ट जैसे अडिशनल फीचर्स मिलते हैं।

Next Story