ऑटो

Best Selling SUV April 2023: इस धांसू एसयूवी की जमकर हुई खरीदी, CRETA से लेकर BREZZA... सबको पछाड़ दिया!

Best Selling SUV April 2023: इस धांसू एसयूवी की जमकर हुई खरीदी, CRETA से लेकर BREZZA... सबको पछाड़ दिया!
x
बीते माह अप्रैल 2023 में TATA NEXON की जमकर बिक्री हुई है। एक बार फिर यह कार देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है।

भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी पसंद की जा रही है। कई आटोमोबाइल कंपनियां अब सस्ते दामों में स्पोर्टी लुक और जबर्दस्त परफॉर्मेंस-माइलेज वाली SUV भारत में बिक्री कर रही हैं। SUV कैटेगरी में कई सेगमेंट होते हैं, लेकिन भारत में सबसे अधिक खरीददार कॉम्पैक्ट सेगमेंट के हैं। बीते माह अप्रैल 2023 में ऐसी ही एक बेहद किफ़ायती कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon ने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है और अप्रैल माह की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (Most Selling Compact SUV April 2023 in India) बन गई है।

अप्रैल 2023 में कॉम्पैक्ट SUV के बिक्री के आंकड़े:

अप्रैल 2023 में किन कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री सबसे अधिक हुई इसकी लिस्ट सामने आ गई है। Tata Nexon ने अप्रैल में कुल 15,002 यूनिट्स कारों की बिक्री की और देश की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई। इसके पिछले माह यानि मार्च 2023 में इसके कुल 14,769 यूनिट्स बिके थे। मार्च में Maruti Brezza की बिक्री सबसे अधिक हुई थी, जो अब पिछ्ड़ कर तीसरे पांयदान में आ गई है। ऐसे ही अप्रैल माह में Hyundai Creta के 14,186 यूनिट की बिक्री हुई है, इसी माह मारुति ब्रेजा के कुल 11,836 यूनिट्स बिके हैं।

Top Selling SUV in India April 2023:

ModelMarch-2023April-2023
Tata Nexon14,76915,002
Hyundai Creta14,02614,186
Maruti Brezza16,22711,836

Tata Nexon क्यों बनी लोगों की पसंद:

एक तो टाटा का भरोसा, दूसरा इसकी मजबूती। शानदार लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस Tata Nexon को दूसरी कंपनियों की कारों से अलग बनाती है। साथ ही यह ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 रेटिंग पाकर देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है। इसी वजह से यह कार देश में काफी लोकप्रिय है।

Tata Nexon कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ एडवांस फीचर्स भी देती है। इस फाइव सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता वाले तीन सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट करता है।

डीजल इंजन की बात करें तो Tata Nexon में 1.5 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन दिया जाता है। यह 110PS पावर और 260Nm का टार्क जेनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रंजमिशन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है। इसके साथ ही Tata Nexon के EV वर्जन भी आता है। EV मार्केट में भी Tata Nexon की ही धाक है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story