ऑटो

Tata Motors की सेल 74% बढ़ी, Maruti और Hyundai की बिक्री में इतने फीसद गिरावट दर्ज हुई...

Tata Motors
x

Tata Motors

Tata Motors ने भारतीय कार बाजार में दबदबा बना रखा है. टाटा के वाहनों की सेल 74% बढ़ी है, जबकि मारुती और हुंडई की गाड़ियों की सेल में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने रिकॉर्ड वाहनों की बिक्री की है. टाटा मोटर्स की सेल 74% बढ़ी है. जबकि मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) के वाहनों की सेल में भारी गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स ने कहा कि अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में इजाफा

टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 फीसदी बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी. डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के 25,095 वाहनों के मुकाबले 66 फीसदी अधिक है. इसी तरह, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई. अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 14,306 इकाई था.

Hyundai की सेल में गिरावट

इसके अलावा हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने रविवार को कहा कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई है. इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 59,203 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 की 49,002 इकाई की तुलना में घरेलू बिक्री भी 10 फीसदी घटकर 44,001 इकाई रही. कंपनी ने कहा कि उसका आयात बढ़कर 12,200 इकाई हो गया जो पिछले वर्ष अप्रैल में 10,201 इकाई था.

मारुति सुजुकी की भी बिक्री घटी

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में छह फीसदी घटकर 1,50,661 इकाई रह गई है. अप्रैल, 2021 में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री सात फीसदी घटकर 1,32,248 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,42,454 इकाई थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 32 फीसदी घटकर 25,041 से 17,137 इकाई पर आ गई.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story