ऑटो

इस महीने लांच होगी Royal Enfield Super Meteor 650, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस महीने लांच होगी Royal Enfield Super Meteor 650, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
x
Royal Enfield Super Meteor 650 : रॉयल एनफील्ड EICMA 2022 में ग्लोबल डेब्यू किया था।

Royal Enfield Super Meteor 650 : Royal Enfield ने Super Meteor 650 को अनवील करके अपने मिडिलवेट मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। यह क्रूजर मोटरसाइकिल कंपनी के मिडिलवेट पोर्टफोलियो में Interceptor INT 650 और Continental GT 650 के साथ स्टैंड होगी। मोटरसाइकिल में उसी 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो की इंटरसेप्टर INT 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में उपयोग किया गया है। हाल ही हुए रेडर मेनिया इंवेंट में Royal Enfield Super Meteor 650 को शोकेस किया गया था। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में।

Royal Enfield Super Meteor 650 Specifications

Super Meteor 650 Engine

650सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन होगा जो की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में पहले से ही दिया जाता है.

Super Meteor 650 Power

इंजन के द्वारा 47 बीएचपी पावर की पावर जनरेट करेगी।

Super Meteor 650 Torque

52 एनएम का पीक टार्क प्रोड्यूस करेगा.

Super Meteor 650 GearBox

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होंगे।

Super Meteor 650 Variants

दो वेरिएंट्स में आएगी Super Meteor 650 और Super Meteor 650 टूरर दोनों ही बाइक्स एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर ग्रीन, सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू रंगो में अवेलेबल होंगी।

Super Meteor 650 Price

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये के लगभग होगी।

Super Meteor 650 Launch Date

जानकारी के अनुसार कम्पनी के द्वारा इसे जनवरी में ही लांच किया जायेगा।

Super Meteor 650 Features

एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट और रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेसिक फीचर्स शामिल है।

Next Story