ऑटो

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक Scram 411 की कीमत और स्पेसिफिकेशन दीवाना बना देगी

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक Scram 411 की कीमत और स्पेसिफिकेशन दीवाना बना देगी
x
Royal Enfield Scram 411 की कीमत और फीचर जानकार आपको इसे खरीदने का मन करने लगता है

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की बाइक वैसे भी भारत सहित कई देशों में बहुत पॉपुलर है. बाइक निर्माता कंपनी अपनी मजबूत और दमदार क्रूज़ बाइक के लिए जानी जाती है. लेकिन रॉयल एनफील्ड ने क्रूज़ सेगमेंट से हटकर एक एडवेंचर बाइक तैयार की है जिसका नाम है Royal Enfield Scram 411. इस बाइक की खासियत ये है कि Scram 411 एक ऑफ रोड बाइक है और रॉयल एनफील्ड की ऐसी बाइक है जिससे राइडर कलाबाज़ियां दिखा सकता है।

Royal Enfield Scram 411 price


दिल्ली एक्स शो रूम के हिसाब से Royal Enfield Scram 411 की कीमत 2,03,083 है

Royal Enfield Scram Engine

Royal Enfield Scram 411 का इंजन पूरे 411 CC का है

Royal Enfield Scram 411 Specification


बाइक का टोटल वेट सिर्फ 185Kg है, जिसमे फ्यूल टैंक 15Ltr का दिया हुआ है. Royal Enfield Scram 411 के Max Power की बात करें तो 24.3Bhp है। सीट की ऊंचाई 795mm है. बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं.

Royal Enfield Scram 411 Features

बाइक का BS 6 इंजन 24.3Bhp का पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों पहियों में डुएल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. जो ABS से लैस हैं. बाइक की हेडलाइट हैलोजन और बैक लाइट LED है।

Royal Enfield Scram 411 Mileage

रॉयल एनफील्ड के अनुसार ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 37KM का माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड ने अपने क्रूज़ बाइक सेगमेंट से हटकर इस एडवेंचर बाइक को इसी लिए डिज़ाइन किया है ताकी कंपनी Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure से कम्पीट कर सके.

Royal Enfield Scram 411 Colors


रॉयल एनफील्ड स्क्रैम सात कलर ऑप्शन अवेलबल हैं ग्रेफाइट रेड/येलो/ब्लू, ब्लेज़िंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story