ऑटो

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Scrambler जानें किसे खरीदना चाहिए

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Scrambler  जानें किसे खरीदना चाहिए
x
Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Scrambler Comparison : 350cc सेगमेंट में आने वाली दोनों बाइक्स में कौनसी बाइक बेहतर है?, जानें।

Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Scrambler Comparison : क्रूजर बाइक निर्माता कम्पनी Royal Enfield ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अपनी 350 सीसी बाइक Royal Enfield Hunter 350 को लांच किया था। इस कीमत में और इस सेगमेंट में हर तरह की बाइक्स की भरमार है, लेकिन इस बाइक के लिए आज हम वर्थी अपोनेंट लेकर आएं हैं जो की Yezdi Scrambler है. और इन दोनों ही बाइक्स की कई बातों जैसे- लुक्स, डिजाइन, फीचर्स की तुलना करने वाले हैं। जिसके बाद आपको भी इनमें से कौनसी बाइक खरीदनी चाहिए इसका उत्तर मिल जायेगा।

Comparison Between Royal Enfield Hunter 350 vs Yezdi Scrambler

Design And Looks

Hunter 350 और Yezdi Scrambler की सीट ऊंचाई 800mm लगभग सेम है। लेकिन ग्राउंड क्लीयरेंस Yezdi में 50mm अधिक मिलता है।

Engine, Power And GearBox

Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 350cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता जो की 20 bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Yezdi Scrambler 334 cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 28 bhp पावर और 28 Nm का टार्क जेनरेट करती है। हंटर में 5 गेयर और येजडी की इस बाइक में 6 गियरबॉक्स मिलते हैं।

Price

Royal Enfield Hunter 350 Retro की शुरूआती कीमत 1.49 लाख रूपए एक्स शोरूम है. वहीं Yezdi Scrambler की शुरूआती कीमत 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hunter 350 Vs Yezdi Scrambler Which Is Better

दोनों ही बाइक्स की तुलना करने पर यह पता चलता है, Yezdi Scrambler सीधे तौर पर विजेता है, जो की अधिक पावर, 6 गियर, और ज्यादा ग्राउंड क्लीरेंस के साथ आती है। इसके साथ अन्य कई एडवांटेज भी मिल जाते हैं। खैर Hunter 350 भी अपने प्राइज को जस्टिफाई करती है, क्योंकि यह लगभग 50 से 60 हजार रूपए कम कीमत में आती है।

Next Story